Advertisement

“Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah” शो में ‘सेठ जी’ पुकारने वाले नट्टू काका की हुई वापसी

Share
Advertisement

सोनी टीवी के सबसे फेमस शो Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah (तारक मेहता का उल्टा चश्मा) आजकल दोबारा से सुर्खियों में आ गया है। इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह इस शो के चर्चित और फेमस कलाकारों को लेकर है। बता दें काफी समय से इस शो में कलाकारों के हो रहे बदलाव से दर्शकों में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।  लेकिन दर्शकों को बता दें की ‘सेठ जी’ पुकारने वाले नट्टू काका  की शो में वापसी हो गई है। इस शो को बूढ़ा हो या बच्चा हर कोई बहुत ही प्रेम के साथ देखना पसंद करता है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: DRDO के Pilotless विमान ने चीरा आसमान का सीना, रक्षा मंत्री हुए गदगद

‘सेठ जी’ आप आ गए

दरअसल पहले तारक मेहता का किरदार निभा रहे कवि ,लेखक और छोटे परदे के कलाकार शैलेस लोढा भी हाल में ही शो को अलविदा कह दिया था। आज हम बात करेंगे ऐसे कलाकार की जिस किरदार ने मानों लोगों का ऐसा दिल जीता कि अभी भी लोग उस शख्स को भुला नहीं पा रहे हैं। हम बात कर रहें हैं घनशयाम नायक की जो कि Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में नट्टू काका का किरदार निभाते थे। ये दर्शकों के लिए आईकॉन का रोल बन चुके थे। दुख की बात ये है कि घनशयाम नायक अब हमारे बीच नहीं हैं। लेकिन अब इस किरदार की जगह ली है किरण भट्ट जो कि शो के मुख्य करता धर्ता आसित मोदी के मित्र भी हैं। पेशे से वो प्रोडयूसर ,डायरेक्टर हैं। वो गुजराती थिएटर के जाने-माने एक्टर भी रह चुके हैं।

फैंस के लिए खुशखबरी

आसित मोदी से गहरी मित्रता होने के बावजूद भी उन्होंने शो मे ऑडिसन दिया। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि शो को लेकर किसी प्रकार की तुलना करना शायद गलत होगा। इसी कड़ी में उन्होंने ये भी कहा कि घनशयाम जी ने तो लोगों के दिलों में जगह बना ली थी, मैं उसी किरदार को जीने की कोशिश करूंगा।

बता दें कि Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah  शो के साथ-साथ किरण इन दिनों गुजराती थिएटर में एक शो को भी डायरेक्ट कर रहे हैं। खास बात ये भी है कि किरण भट्ट 10 साल बाद एकटिंग की दुनिया मे कदम रखने जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, 20 दिनों के अंदर दोबारा से तोड़ा नेशनल रिकॉर्ड

रिपोर्ट: निशांत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *