Advertisement

फैमिली के साथ वेबसीरीज देखने का है मन, तो इन 5 सीरीज के साथ करें इंजाय

टॉप 5 फैमिली वेबसीरीज

टॉप 5 फैमिली वेबसीरीज

Share
Advertisement

जब भी वेबसीरीज के बारे में बात होती है तो सबसे पहले मन में ये ही बात आती है कि उसे फैमिली के साथ देख सकते हैं या नहीं। अगर आप फैमिली के साथ बैठकर वेबसीरीज का आनंद उठाना चाहते हैं तो आप इन सीरीज को देख सकते हैं।

Advertisement

यह मेरी फैमिली

पिछले महीने यह मेरे फैमिली वेबसीरीज का दूसरा सीजन 2 रिलीज हुआ था। पहला सीजन काफी लोकप्रिय हुआ था और दूसरे सीजन में भी इसकी लोकप्रियता को बरकरार रखा। जहां पहला सीजन परिवार के साथ 90 के दशक के गर्मियों की छुट्टी पर आधारित था तो वहीं दूसरा सीजन 90 की दशक की गर्मियों की याद दिलाता है। इस सीरीज को देखकर आपकी बचपन की यादें ताजा हो जाएगी। यह मेरी फैमिली का पहला सीजन आप टीवीएफ के एप पर और दूसरा सीजन अमेजन मिनी पर फैमिली के साथ इंजाय कर सकते हैं।

घर वापसी

अगर आप घर से बाहर रहकर काम करते हैं और आपको पैसे कमाने के लिए किस तरह की जद्दोजहद करनी पड़ती है। घर से बाहर रहने पर किन-किन मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। उसको बंया करती है,ये मूवी आपके दिल को छू जाएगी। घर वापसी सीरीज आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

गुल्लक

सोनी लिव पर मौजूद गुल्लक इतनी लोकप्रिय हुई की इस वेब सीरीज 3-0 सीजन आ चुके हैं तीनों सीजन को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है। यह वेब सीरीज मिडल क्लास फैमिली के रोजाना के रोचक किस्सों को दर्शाती है।

पंचायत

पंचायत वेबसीरीज एक ऐसे इंसान की कहानी पर आधारित फिल्म है जो बड़े शहरों में काम करने वाले अपने दोस्तों की तरह बड़ा बनना चाहता है। लेकिन वह एक गांव का सचिव बन जाता है। यह सीरीज गांव की जिंदगी पर आधारित है।

कौन बनेगी शिखरवती

नसीरुदीन शाह, लारा दत्ता, रघुवीर यादव,कृतिका कामरा,सोहा अली खान और डीनो मोरिया जैसो कई दिग्गज इस मूवी में है। ये सीरीज एक उत्तराधिकारी के चयन पर आधारित है। इस सीरीज के 10 एपिसोड को आप जी5 पर देख सकते हैं।

ये भी पढ़े:आदिपुरुष में बदले गए विवादित डायलॉग्स, ‘जलेगी भी तेरे बाप की’ बदलकर हुआ ‘जलेगी भी तेरी लंका’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *