Other Statesबड़ी ख़बर

कुलगाम में मुठभेड़, सेना ने एक आतंकी को किया ढेर, 2-3 आतंकियों के फंसे होने की आशंका

फटाफट पढ़ें

  • कुलगाम में सर्च ऑपरेशन, एक आतंकी ढेर
  • मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया, 2-3 आतंकी फंसे हो सकते हैं
  • लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों के शामिल होने की आशंका
  • सुरक्षाबलों ने घेराबंदी को मजबूत किया
  • गोलीबारी जारी, ऑपरेशन अभी भी चल रहा है

Terrorist Killed : जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के अखल क्षेत्र में बीते शुक्रवार शाम से सर्च ऑपरेशन के दौरान सेना ने एक आतंकी को मुठभेड़ में ढेर कर दिया है. अभी इलाके में दो से तीन आतंकियों के फंसे होने की आशंका हैं, क्योंकि आतंकियों की तरफ से रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है.

भारतीय सेना की चिनार कॉर्ब्स ने जानकारी दी

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के अखल क्षेत्र में शुक्रवार शाम को शुरू हुआ सर्च ऑपरेशन अभी-भी जारी है. इस ऑपरेशन के दौरान आतंकियों से हुई मुठभेड़ में सेना ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है. सेना को आशंका है कि अभी इलाके में दो से तीन आतंकी छिपे हो सकते हैं. इस बारे में भारतीय सेना की चिनार कॉर्ब्स ने जानकारी दी है.

मुठभेड़ में एक आतंकी को ढेर

चिनार कॉर्ब्स ने बताया कि भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की संयुक्त टीम ने आतंकियों के होने कि खुफिया इनपुट के आधार पर दक्षिण कश्मीर के जंगल क्षेत्र में घेराबंदी और सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया और मुठभेड़ में एक आतंकी को ढेर कर दिया.

तीन आतंकियों के फंसे होने की आशंका

वहीं सेना का कहना है कि इस क्षेत्र में अभी दो से तीन आतंकियों के फंसे होने की आशंका है, जिनमें लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी शामिल हो सकते हैं. सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी को और मजबूत कर दिया है और अतिरिक्त बलों को मौके पर भेजा गया है, क्योंकि आतंकियों की तरफ से रातभर से रुक-रुक कर गोलीबारी की जा रही है. अभी ऑपरेशन जारी है.

यह भी पढ़ें : ‘प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को छोड़कर हर कोई यह जानता है…’, ट्रंप के ‘डेड इकोनॉमी’ वाले बयान पर बोले राहुल गांधी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button