भारतीय सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी, चार आतंकी मार गिराए, एक जवान भी शहीद

सांकेतिक चित्र
Encounter between Army and terrorist : दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम जिले के चिन्नीगाम में सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है. अभी तक चार आंतकियों को सेना ने मार गिराया है. इस समय सेना द्वारा दो आतंकवादी विरोधी अभियान चलाए जा रहे हैं. एक अभियान मोदरगाम गांव में भी चालू है. यहां सेना का एक जवान शहीद हुआ है.
दरअसल मोदरगाम में सेना के अभियान के कुछ ही घंटों बाद चिन्नीगाम में गोलीबारी शुरू हो गई थी. सेना को खुफिया जानकारी मिली थी कि लश्कर ग्रुप के कुछ आतंकवादी यहां छिपे हैं. इसके बाद सेना यहां आई. सेना को देखकर आंतकियों ने गोलीबारी की. सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. वहीं इस गोलीबारी में सेना का एक जवान घायल हुआ है. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
खुफिया सूचना पर सेना ने चिनिगाम में सर्च अभियान शुरू किया था. इसी बीच सेना और आतंकवादियों में मुठभेड़ शुरू हो गई. अभी तक चार आतंकवादियों के मारे जाने की ख़बर है. मुठभेड़ जारी है.
यह भी पढ़ें : कार पर लिखा ‘बिहार सरकार’, अंदर तस्करी के लिए ले जाई जा रही थी शराब
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप