
Elon Musk ने महीनों चले उठा-पटक के बाद ट्विटर को आखिरकार खरीद लिया। ट्विटर खरीदते ही मस्क फूल ऐक्शन मोड में आ गए हैं। सामने आ रही रिपोर्ट के मुताबिक, मस्क ने Twitter CEO पराग अग्रवाल (Parag Aggarwal) समेत कंपनी के कई बड़े अधिकारियों की छुट्टी कर दी है। हालांकि, ट्विटर से पराग अग्रवाल को निकालने पर मस्क को बड़ी कीमत चुकानी पड़ रही है।
Elon Musk को चुकानी होगी बड़ी रकम!
रिसर्च फर्म Equilar के मुताबिक, ट्विटर डील पूरी होने के 12 महीने के अंदर अगर कंपनी के CEO पराग अग्रवाल को बाहर निकाला जाता है या उनका रोल चेंज किया जाता है तो उन्हें 42 मिलियन डॉलर (लगभग 345 करोड़ रुपये) भुगतान किए जाएंगे। यह राशि पराग अग्रवाल की बेस सैलरी और इक्विटी अवॉर्ड्स के एक्सीलेरेटेड वेस्टिंग के आधार पर तय किया गया है। पराग अग्रवाल पहले कंपनी के चीफ टेक्निकल ऑफिसर थे।
बता दें कि अग्रवाल (38) को पिछले साल नवंबर में कंपनी के सह-संस्थापक जैक डोर्सी के इस्तीफे के बाद ट्विटर का सीईओ नियुक्त किया गया था। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT, Bombay) और स्टैनफॉर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर चुके अग्रवाल ने एक दशक से अधिक समय पहले ट्विटर में नौकरी शुरू की थी। उस समय कंपनी में 1,000 से भी कम कर्मचारी हुआ करते थे। ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ की खबर के अनुसार, “पिछले साल ट्विटर के सीईओ नियुक्त किए गए अग्रवाल की मस्क के साथ सार्वजनिक और निजी रूप से कहासुनी हो गई थी। मस्क ने ‘कंटेंट मॉडरेशन’ (ऑनलाइन सामग्री की निगरानी और छंटनी की प्रक्रिया) को लेकर हुए निर्णयों के मामले में गाड्डे की भूमिका की भी सार्वजनिक तौर पर आलोचना की थी।
करीब 75% कर्मचारियों की जल्द छंटनी हो सकती
मस्क ने ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल के साथ-साथ सीएफओ नेड सेगल, जनरल काउंसल सीन एडगेट और लीगल पॉलिसी, ट्रस्ट और सिक्योरिटी हेड विजया गड्डे को भी नौकरी से हटा दिया है। साथ ही, यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि ट्विटर के करीब 75 प्रतिशत कर्मचारियों की जल्द छंटनी हो सकती है।