Election 2023: कब हो सकते है जम्मू कश्मीर में ‘’विधानसभा चुनाव, सामने आई बड़ी जानकारी

जम्मू कश्मीर को साल 2019 में, 370 और 35ए को हटाने के बाद इसे केन्द्र शासित प्रदेश बन दिया गया था। इसके बाद साल 2023 में यहां विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं। इन चुनावों को लेकर केंन्द्र में चर्चा भी शुरू ही गई हैं। केंन्द्र ने स्थानीय नेताओं और राज्य प्रशासन से शातिंपूर्ण चुनाव होने के लिए फिडबैक भी लिया है। कई मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गृह मंत्री अमित शाह ने प्रशासनिय स्तर पर कई बैठक भी की हैं। शाह ने अधिकारियों से बातचीत कर ये फिडबैक भी लिया है कि चुनाव कितनी जल्दी कराए जा सकते हैं।
मौसम के अनुसार हो सकते हैं, जम्मू में विधानसभा चुनाव
बता दें,कि जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनाव सितम्बर से अक्टूबर के बीच हो सकते हैं। जम्मू-कश्मीर के लिहाज़ से ये मौसम चुनावों के लिए अनुकूल रह सकता है। कुछ खबरों के मुताबिक, ये भी कहा जा रहा है कि अप्रैल के महीने में भी चुनाव हो सकते है। जम्मू में सर्दियों के दौरान चुनाव कराना एक बहुत बड़ी चुनौती है इसी वजह से सितम्बर -अक्टूबर का महीना चुनाव करवाने के लिए बहुत ही उपयोगी लग रहा हैं। खबरों के अनुसार ये भी कहा जा रहा है कि गृह मत्रांलय ने इस बारे में रिपोर्ट मांगी है कि क्या जमीनी स्थिति चुनाव करवाने के लिए अनुकूल हैं।