Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए NCP ने जारी की उम्मीदवारों की तीसरी सूची, बारामती से सुप्रिया सुले को मिला टिकट

Election 2024

Share

Election 2024: एनसीपी (शरदचंद्र पवार पार्टी) ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने इस सूची में 9 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. पार्टी ने इस बार बारामती लोकसभा सीट से सुप्रिया सुले को चुनावी मैदान में उतारा है. साथी हीअमर काले को वर्धा से भास्कर भगरे को दिंडोरी अमोल काल्हे काल्हे को शिरूर से लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया है.

Election 2024: इन 9 उम्मीदवारों को मिला टिकट

एनसीपी ने लोकसभा चुनाव के लिए 9 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है, जारी सूची के मुताबिक पार्टी ने अमर काले को वर्धा से, भास्कर भगरे को दिंडोरी, अमोल काल्हे काल्हे को शिरूर, निलेश लंके को अहमदनगर, बजरंग सोनवर्ण को बीड, सुरेश उर्फ बाल्या मामा म्हात्रे को भिवंडी, शशिकांत शिंदे को सतारा और श्रीराम पाटील को रावेर लोकसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में उतारा है. बता दें कि बारामती लोकसभा सीट पर सुप्रिया सुले के खिलाफ अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार चुनाव लड़ने वाली हैं.

ये भी पढ़ें- Election 2024: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज वेस्ट यूपी भरेंगे चुनावी हुंकार, CM योगी भी मुजफ्फरनगर में करेंगे जनसभा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप