Kasganj: 157 ईदगाहों और मस्जिदों में शांतिपूर्वक अता की गई ईद की नमाज

Kasganj: 157 ईदगाहों और मस्जिदों में शांतिपूर्वक अता की गई ईद की नमाज
Kasganj: उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में आज ईद उल फितर का त्यौहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है, ईद उल फितर के दिन के दिन हजारों अकीदतमन्दों ने कासगंज जनपद में समय अनुसार 157 ईदगाहों व मस्जिदों में नमाज अता की गई.
Kasganj: ईदगाहों पर की गई कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
वहीं नमाज के बाद देश के अमन और तरक्की के लिए दुआ मांगी गई. साथ ही मस्जिद के पेश इमामों ने साफ तौर से ऐलान किया कि सभी लोग आपस में भाईचारा बनाए रखें. मिलजुल कर ईद उल फितर का त्योहार मनाए. इस मौके पर सभी ने एक दूसरे को ईद उल फितर की मुबारकबाद दी. वहीं पुरानी ईदगाह पर नगर पालिका प्रशासन व सभी पार्टियों ने कैंप लगाकर लोगों को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी, वहीं नमाज के समय पुरानी ईदगाह पर डीएम, एसपी मौजूद रहे, साथ ही जनपद की सभी ईदगाहों पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम रहे.
रिपोर्ट- जुम्मन कुरैशी, कासगंज
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: मायावती को तगड़ा झटका, BSP सांसद मलूक नागर ने थामा RLD का दामन
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप