Bihar: शिक्षा विभाग का फरमान, त्योहार पर ट्रेनिंग से शिक्षक परेशान

Education Department Bihar
Education Department Bihar: बिहार में एक बार फिर से क्लास एक से पांच तक के शिक्षकों की होली खराब होने वाली है। इससे पहले भी कई ऐसे हिंदू त्यौहार हुए हैं जब शिक्षा विभाग की तरफ से उन्हें ट्रेनिंग का फरमान दिया गया है। एक बार फिर ऐसा ही फरमान जारी किया गया है।
पहले भी हो चुका है ऐसा
इससे पहले दशहरा के वक्त ऐसा ही फरमान जारी किया गया था जब दशहरे के दौरान ही शिक्षकों को ट्रेनिंग के लिए बुलाया गया था। तब इस आदेश का विरोध हुआ था। उस दौरान कैलेंडर में भी बदलाव कर शिक्षकों की छुट्टियां काट दी गई थी। कैलेंडर में बदलाव कर महिलाओं के लिए तीज, जियुतिया और रक्षाबंधन की छुट्टियां काटी गई थीं।
25 से 30 मार्च तक ट्रेनिंग का आदेश
अब हिंदुओं के अहम त्यौहार माने जाने वाले होली के दौरान ही ऐसा आदेश एक बार फिर से जारी कर दिया गया है। शिक्षा विभाग की तरफ से जारी आदेश में 25 तारीख से 30 तारीख तक शिक्षकों को 6 दिन की ट्रेनिंग पर जाने आदेश दे दिया गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि और रंगों वाली होली शिक्षकों के लिए बदरंग होने वाली है।
शिक्षक संघ ने जताया विरोध
बताते चलें इस आदेश के आलोक में शिक्षक संघ की तरफ से विरोध व्यक्त कर दिया गया है। शिक्षकों की मांग है कि इस तरह के आदेश पर सरकार तुरंत अपना फैसला बदले। शिक्षक संघ का यह भी कहना है कि इस तरह के फरमान हिंदू पर्व त्योहारों के वक्त जारी किए जाते हैं। जिससे शिक्षक मानसिक रूप से प्रताड़ित महसूस करते हैं।
रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार
यह भी पढ़ें: Bihar: नशे का जुगाड़… दारू नहीं तो कफ सिरप ही सही
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।