ED Raid: कौन हैं प्रेम प्रकाश जिनकी तिजोरी में रखी थीं दो AK-47… जानें अंडे बेचने से लेकर सत्ता के गलियारे तक का सफर

Share

सत्ता के गलियारे में प्रेम प्रकाश का जाना-माना नाम है। चाहे भाजपा की सरकार ही हो या झामुमो की सब में प्रेम प्रकाश की पैठ रही।

प्रेम प्रकाश
Share

मनी लॉड्रिंग (Money Laundering) मामले में ईडी की अलग-अलग टीमों ने झारखंड के चर्चित व्यवसायी और कई राजनेताओं के करीबी प्रेम प्रकाश (Prem Prakash) के ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं। ये ठिकाने झारखंड, बिहार, दिल्ली व तमिलनाडु में बताये जा रहे हैं। इन ठिकानों पर सुबह साढ़े सात बजे ही ईडी की टीम ने दस्तक दी है। प्रेम के हरमू स्थित ठिकाने से दो एके-47 राइफल बरामद किया है। अवैध माइनिंग को लेकर ईडी ने प्रेम प्रकाश से पूर्व में पूछताछ भी की थी। प्रेम को सीएम हेमंत सोरेन का करीबी माना जाता है।

वर्तमान में प्रेम प्रकाश झारखंड के सबसे बड़े पावर ब्रोकर माने जाते हैं। आईएएस आईपीएस अधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग से लेकर कई ठेकों को मैनेज करने में प्रेम को बड़ा खिलाड़ी कहा जाता है। सत्ता के गलियारे में प्रेम प्रकाश का जाना-माना नाम है। चाहे भाजपा की सरकार ही हो या झामुमो की सब में इन की पैठ रही। कहा जाता है कि पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद के आवास में मोबाइल चोरी का आरोप प्रेम पर लगा था तब उनके गार्ड ने उनकी धुनाई कर दी थी।

ईडी बुधवार को अरगोड़ा चौक के पास वसुंधरा अपार्टमेंट के आठवें तल पर पहुंची। यहां प्रेम के दफ्तर में छापेमारी की जा रही है। इसके अलावा ओल्ड एजी कॉलोनी स्थित हॉली एंजल स्कूल भी ईडी की रडार पर है। 

अंडा आपूर्ति का काम का काम करते थे

मूल रूप से सासाराम के रहने वाले प्रेम प्रकाश का संबंध झारखंड के सेवानिवृत्त पूर्व मुख्य सचिव स्तर के अधिकारी से था। प्रेम प्रकाश ने झारखंड में मिड डे मील के तहत अंडा आपूर्ति का काम लिया था। दरअसल वर्ष 2015-16 में राज्य सरकार द्वारा रेडी टू ईट फूड की व्यवस्था की गई। इसी मिड डे मील में अंडा आपूर्ति का काम प्रेम को मिला था।

यह भी पढ़ें: https://hindikhabar.com/big-news/raiding-game-before-floor-test-in-bihar-cbi-raids-2-leaders-of-lalu-yadavs-party/