
EC Respond : तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाया कि उनका नाम इलेक्शन कमीशन ने बिहार के लिए ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी की थी. उस लिस्ट में उनका नाम नहीं है. अब चुनाव आयोग का जवाब आया है. चुनाव आयोग ने तेजस्वी यादव के दावे का फैक्ट चेक किया. चुनाव आयोग ने बकायदा मतदाता सूची का प्रारूप भी जारी कर दिया.
तेजस्वी की फोटो के साथ उनका नाम, उम्र, पिता का नाम, मकान संख्या दर्ज है. राजद नेता के आरोपों पर चुनाव आयोग ने डेटा शेयर किया. चुनाव आयोग ने कहा कि तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि उनका नाम वोटर लिस्ट से काट दिया गया है. हमने लिस्ट शेयर की है और उनसे अनुरोध कर रहे हैं कि वह ध्यान से अपना नाम देख लें.

‘ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में मेरा नाम नही’
तेजस्वी ने कहा, मैंने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के दौरान गणना फॉर्म (Enumeration Forms) भरा था. लेकिन ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में मेरा नाम नहीं है. मैं आगामी विधानसभा चुनाव कैसे लड़ूंगा?’ उन्होंने इलेक्शन कमीशन के पोर्टल पर अपना ECIP (Electors Photo Identity Card) No. RAB2916120 डालकर सर्च किया तो No Records Found लिखकर आया.
यह भी पढ़ें : 2024 के लोकसभा चुनाव में धांधली का आरोप, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने EC को बताया…
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप