बड़ी ख़बरराष्ट्रीयविदेश

भारत ने कनाडाई नागरिकों के लिए E-Visa सेवा फिर से शुरू की

E Visa Service for Canada: समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, दो महीने की रोक के बाद भारत ने कनाडाई नागरिकों के लिए ई-वीजा सेवा को बहाल कर दिया है. बीते सितम्बर में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के भारत पर हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के आरोपों के बाद भारत ने ये रोक लगा दी थी.

निज्जर की हत्या के बाद बढ़ा था तनाव

कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने आरोप लगाया था कि खालिस्तान समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की ब्रिटिश कोलंबिया में 18 जून को हुई हत्या में भारतीय एजेंटों का हाथ हो सकता है.

भारत ने बयान को बताया था बेतुका

इसके बाद भारत और कनाडा के बीच तनाव गहराता चला गया था. फिर भारत ने ट्रूडो के अरापों को बेतुका बताते हुए इन्हें ख़ारिज कर दिया था.

E Visa Service for Canada: वीजा पर लगाई गई थी रोक

बढ़ते तनाव के बाद नई दिल्ली ने कनाडाई नागरिकों के लिए वीज़ा देने के काम को अस्थाई रूप से बंद करने की घोषणा की और कनाडा से दिल्ली में अपने राजनयिकों की संख्या कम करने को कहा.

E Visa Service for Canada: भारत विरोधी तत्वों पर कार्रवाई की मांग

भारत ने कनाडा ने चरमपंथियों और वहां से काम कर रहे भारत विरोधी खालिस्तानी तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करने को कहा था.

गौरतलब है कि निज्जर को भारत ने 2020 में चरमपंथी घोषित किया था. कनाडा में मौजूद भारतीय दूतावास कई तरह के वीज़ा जारी करता है. इनमें एंट्री वीज़ा, बिज़नेस वीज़ा, टूरिस्ट वीज़ा, रोज़गार वीज़ा, मेडिकल वीज़ा, फ़िल्म वीज़ा, स्टूडेंट वीज़ा और कॉन्फ़्रेंस वीज़ा शामिल है.

पिछले महीने ही भारत ने एंट्री वीज़ा, बिज़नेस वीज़ा, मेडिकल वीज़ा और कॉन्फ़्रेंस वीज़ा को बहाल किया था.

Related Articles

Back to top button