दुबई के शेख चखेंगे पूर्वांचल के केले उसका पत्ता और फूल

banana

banana

Share

पूर्वांचल के केले उसके पत्ते और फूल का स्वाद पहली बार दुबई के शेख चखेंगे। गाज़ीपुर से पहली बार इसकी खेप यूनाइटेड अरब अमीरात (U.A.E.) निर्यात हुई। अभी तक केला ज्यादातर दक्षिण भारत से निर्यात होता है लेकिन अब पूर्वांचल के किसान भी विदेशी बाजार में अपनी जगह बना रहे हैं। पिछले साल अगस्त महीने के मुकाबले इस वर्ष अगस्त में फल, फूल और सब्जियों के निर्यात में 10 मीट्रिक टन की वृद्धि हुई है।

पिछली साल अगस्त के मुकाबले इस बार बढ़ गया निर्यात

वाराणसी स्थित एपीडा (agricultural and Processed food products Exports Development Authority) के क्षेत्रीय कार्यालय के उप महाप्रबंधक  ने बताया कि प्रदेश सरकार के सहयोग से पहली बार गाज़ीपुर के केले के फल, फूल और पत्ते निर्यात हो रहे हैं। इसके अलावा अमड़ा, करौंदा, भिंडी और परवल भी यूनाइटेड अरब अमीरात के लिए निर्यात हुए हैं। अगस्त 2022 में 81 मीट्रिक टन सब्ज्जी और फल वाराणसी से निर्यात हुए थे जबकि इस वर्ष अगस्त में इनके निर्यात का आंकड़ा 91 मीट्रिक टन पहुंचा है। कोरोना काल (अप्रैल 2020) में पहली बार यहां से ब्रिटेन को हरी मिर्ची भेजी गई थी।

रिपोर्ट: लालचंद, प्रिंसिपल कोरेस्पोंडेंट, हिन्दी ख़बर

ये भी पढ़ें:यहां नाव से की जाती है विदेश यात्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें