Uttar Pradeshक्राइम

शराब के नशे में गाय को बेरहमी से पीटा, आरोपी गिरफ्तार

देशभर में गाय को पूज्य माना जाता है। लोग गाय को मां मानते हैं और सेवा करते हैं। गौशालाओं में गायों का संरक्षण किया जाता है। वहीं उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने शराब के नशे में गाय को बेरहमी से पीटा। इसका एक वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो देखकर आपकी रूह कांप जाएगी। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स बड़ी बेरहमी के साथ एक बेजुबान जानवर को मारता हुआ दिखाई दे रहा है। ये जालिम एक मोटी लाठी से उस पर तब तक वार करता रहता है जब तक वो बेदम होकर जमीन पर नहीं गिर गया, लेकिन फिर भी उस बेरहम के हाथ नहीं रुकते, वो लगातार उसे लाठियों से पीटता रहता है और आसपास खड़े लोग ये पूरा मंजर तमाशबीन बनकर देखते रहे पर किसी ने उसे रोकने की कोशिश नहीं की।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया। पुलिस ने जांच की तो पता लगा कि वायरल वीडियो गजनेर थाना क्षेत्र के खनपना गांव का है, जो शख्स गाय को बड़ी बेरहमी से मार रहा है उसका नाम सरवन सिंह है, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

ये भी पढ़ें: संभल में नाबालिग का अपहरण, पीड़ित पिता ने पीएम मोदी और सीएम योगी से लगाई गुहार

Related Articles

Back to top button