राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी सबरीमाला मंदिर में पूजा-अर्चना, साढ़े 4 किलोमीटर की चढ़ाई कर सकती हैं पैदल तय

Droupadi Murmu

President Droupadi Murmu

Share

Droupadi Murmu : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) केरल के सबरीमाला श्री अय्यप्पा मंदिर में सोमवार दर्शन करेंगी. इस पवित्र मंदिर में पूजा करने वाली वह भारत की पहली राष्ट्रपति होंगी. यह ऐतिहासिक यात्रा राष्ट्रपति की देश के सबसे प्रमुख तीर्थस्थलों में से एक मंदिर के इतिहास में एक बड़ा माइलस्टोन माना जा रहा है.

4.25 किमी की चढ़ाई कर सकती हैं पैदल तय

राष्ट्रपति की इस यात्रा की पुष्टी मंदिर का प्रबंधन करने वाली त्रावणकोर देवासम बोर्ड (टीडीबी) ने की है. साथ ही उन्होंने इसको एक महत्वपूर्ण अवसर बताया है. राष्ट्रपति मुर्मू (Draupadi Murmu) की यह यात्रा केरल के दो दिवसीय दौरे की होगी. इतना ही नहीं बताया तो यह भी जा रहा है कि इस दौरान राष्ट्रपति पंपा बेस कैंप पहुंचेंगी, जहां से वे पारंपरिक भक्तों की तरह 4.25 किमी की चढ़ाई को पैदल तय करेंगी. हालांकि, उनकी इस यात्रा का फैसला स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) लेगा, जो उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालता आया है.

भक्तों की एंट्री पर लगेगी रोक

बता दें कि 14 मई को खोला गया मंदिर, उनकी यात्रा के समय के आसपास के अनुष्ठानों का समापन करेगा. मंदिर में बढ़ी हुई सुरक्षा को देखते हुए अधिकारियों ने 18 और 19 मई को प्रतिबंध लागू किए हैं. इस दौरान मंदिर में भक्तों का प्रवेश रोक दिया जाएगा साथ ही उस वक्त के लिए वर्चुअल क्यू टिकट प्रणाली को भी निलंबित कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें- इंदौर के राजवाड़ा में 20 मई को होगी मंत्रिपरिषद की ऐतिहासिक बैठक-CM Mohan Yadav

दरअसल केरल के पथानामथिट्टा जिले में पश्चिमी घाट में स्थित सबरीमाला, भारत के सबसे पवित्र तीर्थ स्थलों में से एक है, जहां हर साल लाखों भक्त अपनी कामनाएं लेकर आते हैं. यह स्थस 3,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. सबरीमाला में पारंपरिक रूप से तीर्थयात्रियों को 41 दिनों के व्रत रखकर गुजरना होता है साथ ही पंपा नदी के तट से नंगे पैर चलकर चढ़ाई चढ़नी होती है.

राष्ट्रपित द्रोपदी मुर्मू ने की संवेदनाएं व्यक्त

वहीं सोलापुर आग हादसे में शिकार हुए लोगों और उनके परिजनों के लिए राष्ट्रपित द्रोपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) ने संवेदनाएं व्यक्त की हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखते हुए उन्होंने कहा कि, “सोलापुर, महाराष्ट्र में एक फैक्ट्री में आग लगने से कई लोगों की मौत की खबर अत्यंत दुखद है. इसको लेकर मैं सभी शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहन संवेदना व्यक्त करती हूं और घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं.”

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप