UP SIR Voter List 2026 : उत्तर प्रदेश में मतदाता सूची के विशेष गहन परीक्षण (SIR) के बाद मंगलवार, 6 जनवरी 2026 को ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी कर दी गई है. राज्य के मुख्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, इस प्रक्रिया में 2.89 करोड़ मतदाताओं के नाम हटाए गए हैं, जिससे अब सूची में कुल 12.55 करोड़ मतदाता शामिल हैं.
चुनाव अधिकारियों के अनुसार, अगर किसी मतदाता का नाम ड्राफ्ट सूची में नहीं है तो घबराने की जरूरत नहीं है. सबसे पहले अपने नाम की जांच के लिए आयोग की वेबसाइट voters.eci.gov.in/download-eroll?stateCode=S24 पर जाएं. यहां आप अपना EPIC नंबर, नाम और विधानसभा और जिला दर्ज करके सूची में अपना नाम देख सकते हैं.
ड्राफ्ट सूची में नाम न होने पर दावा या आपत्ति
वहीं, अगर किसी मतदाता का नाम ड्राफ्ट सूची में नहीं है, तो वह 6 फरवरी तक अपना दावा या आपत्ति दर्ज करा सकता है. नए मतदाता या जिनके नाम हटाए गए हैं, उन्हें फॉर्म-6 भरना होगा. गलत नाम के लिए फॉर्म-7 और संशोधन के लिए फॉर्म-8 का उपयोग करना होगा. यह फॉर्म ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीके से जमा कर सकते है. साथ में जन्म प्रमाण पत्र, पता और पहचान प्रमाण पत्र अनिवार्य हैं. सहायता के लिए अपने क्षेत्र के BLO से संपर्क करें.
सबसे अधिक नाम ट्रांसफर से कटे
नवदीप रिणवा के अनुसार वोटर लिस्ट का यह अब तक सबसे बड़ा सफाई अभियान है. अब तक राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता दर्ज थे, SIR प्रक्रिया के बाद 2.89 करोड़ मतदाताओं के नाम हटाए गए हैं. सबसे अधिक नाम ट्रासफर से कटे हैं इनकी संख्या 1.26 करोड़ है. 46 लाख मृतक, डुप्लीकेट 23.70 लाख और जो पते पर नहीं मिले उनकी संख्या 83.73 लाख है, इसके अलावा भी कई श्रेणी शमिल हैं.
ये भी पढ़ें – प्रदूषण से घुट रहा दिल्लीवालों का दम, “आप” विधायकों का मास्क लगा विधानसभा में जबरदस्त प्रदर्शन
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप









