राष्ट्रीयविदेश

विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर 3 से 8 नवंबर तक ऑस्ट्रेलिया-सिंगापुर दौरे पर रहेंगे

Dr. S Jaishankar: विदेश मंत्री डॉ जयशंकर 3 से 8 नवंबर तक ऑस्ट्रेलिया की यात्रा पर रहेंगे। इस यात्रा में वह ब्रिसबेन का दौरा भी करेंगे। डॉ जयशंकर विदेश दौरे के दूसरे चरण में 8 नवंबर को आधिकारिक यात्रा के लिए सिंगापुर भी जाएंगे। विदेश मंत्रालय ने बताया कि यात्रा के दौरान डॉ जयशंकर ऑस्ट्रेलिया में भारत के चौथे वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन भी करेंगे।

आज नई दिल्ली में डॉ जयशंकर ने थाईलैंड के विदेश मंत्री के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी की। जिसकी जानकारी उन्होंने X पर तस्वीरें पोस्ट कर साझा की।

https://twitter.com/DrSJaishankar/status/1852604691441434762

विदेश मंत्री डॉ जयशंकर ब्रिसबेन के अलावा कैनबरा में ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री पेनी वोंग के साथ 15वें विदेश मंत्रियों की रूपरेखा वार्ता (FMFD) की सह-अध्यक्षता भी करेंगे। डॉ जयशंकर ऑस्ट्रेलियाई संसद भवन में आयोजित होने वाले दूसरे रायसीना डाउन अंडर के उद्घाटन सत्र में भाषण भी देंगे।

https://twitter.com/ANI/status/1852608757332938992

आपको बता दें कि थाईलैंड के विदेश मंत्री मैरिस सांगियाम्पोंगसा भारत दौरे पर हैं। जिसके चलते उन्होंने शनिवार को दिल्ली में विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर के साथ द्विपक्षीय वार्ता की थी। दोनों के बीच द्विपक्षीय संबंधों, बहुपक्षीय सहयोग और क्षेत्रीय विकास पर चर्चा हुई।

https://twitter.com/ANI/status/1852608822684315648

यह भी पढ़ें : ट्रॉफी गौरव यात्रा का स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स सिकंदरपुर में डीएम और एसएसपी द्वारा भव्य स्वागत

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button