
टोक्यो। जापान की राजधानी टोक्यो में पैरालंपिक खेलों का आयोजन किया जा रहा है।
टोक्यो में खेले जा रहे पैरालंपिक खेलों में शानिवार को भारत के लिए बैडमिंटन से काफी अच्छी खबर सामने आ रही है। बता दें कि नोएडा के डीएम सुहास एल यथिराज ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया है। सुहास के फाइनल में पहुंचने के साथ ही बैडमिंटन में भारत के लिए एक और मेडल मिलना तय हो गया है।
सुहास ने बेहतरीन प्रदर्शन किया
डीएम सुहास ने अपना बेहतरीन फॉर्म के साथ सेमीफाइनल मुकाबले में आसान जीत हासिल की। सुहास ने मेंस सिंगल्स के सेमीफाइनल में इडोनेशिया के फ्रेडी सेतियावान को 31 मिनट तक चले मुकाबले में सीधे सेटों में 2-0 से हराया। सुहास ने पहला सेट 21-9 से अपने नाम किया। दूसरे सेट में सेतियावान ने कड़ी टक्कर देने की कोशिश की लेकिन सुहास दूसरा सेट भी 21-15 से जीतने में कामयाब रहे।
पैरालंपिक खेल में अच्छा प्रदर्शन जारी
सुहास ने अब तक टोक्यो पैरालंपिक खेलों में काफी अच्छा फॉर्म दिखाया है। अपने ग्रुप में सुहास तीन में से दो मुकाबले जीतने में सफल रहे थे। दो जीत की वजह से ही सुहास को सेमीफाइनल में प्रवेश मिली थी। सुहास के फाइनल में पहुंचने के साथ ही टोक्यो पैरालंपिक में भारत को बैडमिंटन से दूसरा मेडल मिलना तय हो गया है।
अगर वर्ल्ड नंबर थ्री सुहास फाइनल में हार भी जाते हैं तो उनके हिस्से में सिल्वर मेडल आएगा। सुहास के फाइनल में पहुंचने के साथ ही टोक्यो पैरालंपिक गेम्स में भारत को 15 मेडल मिलने तय हो गए हैं जो कि पैरालंपिक गेम्स में देश का अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन है।
बता दें कि इससे पहले प्रमोद भगत ने भी बैडमिंटन के फाइनल में जगह पक्की की। प्रमोद भगत को भी अपना सेमीफाइनल मुकाबला जीतने में कोई खास परेशानी का सामने नहीं करना पड़ा।