पसंद नहीं आया कबाब का स्वाद, ठेलेवाले को मारी गोली, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Share

उत्तर प्रदेश के बरेली में कबाब की क्वालिटी पसंद न आने पर ठेलेवाले की हत्या करने का मामला सामने आया है। इस वारदात के बाद पुलिस ने आरोपी मयंक अग्रवाल और उसके साथी ताजिम शम्सी को गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल, कार सवारों ने गाड़ी रोककर कबाब खाए थे लेकिन उन्हें कबाब का स्वाद पसंद नहीं आया। उन्होंने पैसे देने से मना कर दिया। इसका कारीगर ने विरोध किया और उनसे उसके खाने के पैसे देने को कहा। कारीगर के विरोध करने पर उसे मौत के घाट उतार दिया।

गोली मारने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। ठेले वाले आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन अस्पताल पहुंचने तक काफी देरी हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इस मामले की सूचना पुलिस को मिलते ही पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए जुट गई। पुलिस ने आस-पास में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से उनकी गाड़ी का नंबर पता किया। इसके बाद पुलिस ने उनकी लोकेशन ट्रेस की और अब उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।