Dharmendra Pradhan : “ट्यूशन लेने की आवश्यकता है, चुनावी सभा” और…धर्मेंद्र प्रधान ने राहुल गांधी पर साधा निशाना

Dharmendra Pradhan : आज लोकसभा में बजट पर चर्चा चल रही थी। इसी पर राहुल गांधी ने सदन में बोला। जिसके बाद संसद में हंगामा देखने को मिला। इसी कड़ी में शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा है। धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष होने के नाते पहले श्री राहुल गांधी जी को सदन की मर्यादा में रहकर कैसे वक्तव्य दिया जाता है।
धर्मेंद्र प्रधान ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आज लोकसभा में बजट पर चर्चा (discussion on budget) के समय का इस्तेमाल फिर अपनी नकारात्मक राजनीति (negative politics) के लिए किया है. कांग्रेस (Congress) पार्टी द्वारा इरादतन रूप से बार-बार सदन की गरिमा को गिराने का काम किया गया है।
धर्मेंद्र प्रधान ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष होने के नाते पहले श्री राहुल गांधी जी को सदन की मर्यादा में रहकर कैसे वक्तव्य दिया जाता है, इसकी ट्यूशन लेने की आवश्यकता है. चुनावी सभा और संसद में भाषण देने में अंतर होता है, आज फिर राहुल गांधी और पूरी कांग्रेस की अपरिपक्वता देश की जनता के सामने उजागर हुई है।
Bihar News: पेरिस ओलंपिक 2024 में पदक जीतने पर मनु भाकर को CM नीतीश कुमार ने दी बधाई
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप