Other Statesबड़ी ख़बर

धर्मेंद्र प्रधान ने DMK पर बोला हमला, कहा- डीएमके छात्रों का भविष्य कर रही…

Dharmendra Pradhan Attacks DMK : तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन तीन भाषा नीति को लेकर केंद्र सरकार पर लगातार हमला बोल रहे हैं और तमिलनाडु पर हिंदी को थोपने का आरोप लगा रहे हैं। वहीं अब शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने डीएमके पर बड़ा हमला किया है।

नई शिक्षा नीति और तीन भाषा को लेकर तमिलनाडु की राजनीति में हंगामा मचा हुआ है। सीएम एमके स्टालिन ने केंद्र सरकार पर तमिलनाडु पर हिंदी भाषा को थोपने का आरोप लगाया है और भाषा युद्ध तक की चेतावनी दे दी है। वहीं अब लोकसभा में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने डीएमके पर बड़ा हमला बोला है। शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने डीएमके को बेईमान बताया है और तमिलनाडु के छात्रों का भविष्य बर्बाद करने का भी आरोप लगाया है।

छात्रों के प्रति प्रतिबद्ध नहीं

नई शिक्षा नीति और तीन भाषा विवाद पर धर्मेंद्र प्रधान ने कहा डीएमके बेईमान हैं। वे तमिलनाडु के छात्रों के प्रति प्रतिबद्ध नहीं हैं। वे तमिलनाडु के छात्रों का भविष्य बर्बाद कर रहे हैं। उनका एकमात्र काम भाषा की बाधाएं खड़ी करना है। वे राजनीति कर रहे हैं। वे शरारत कर रहे हैं। वे अलोकतांत्रिक और असभ्य हैं।

तमिलनाडु सरकार के साथ चर्चा की थी

संसद के बाहर मीडिया से बात करते हुए धर्मेंद्र प्रधान ने कहा हाल ही में भारत सरकार ने तमिलनाडु सरकार के साथ चर्चा की थी। इसमें समझौते का रास्ता भी निकाला गया। तमिलनाडु सरकार उस रास्ते पर सहमत होती है तो हमें उन्हें पीएम श्री आवंटन देने में कोई आपत्ति नहीं है। तमिलनाडु में पीएम श्री स्कूलों में केवल तमिल भाषा ही शिक्षा का माध्यम होगी। तमिलनाडु सरकार का विरोध क्या है? मुझे यह समझ में नहीं आता। पंजाब कर्नाटक महाराष्ट्र सभी पीएम श्री और एनईपी को लागू कर रहे हैं। किसी पर कोई भाषा नहीं थोप रहा है। वे सिर्फ राजनीति कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : 27 साल में कितना बदला चैंपियंस ट्रॉफी का इनाम? जानिए प्राइज मनी में बड़ा फर्क

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button