Other Statesबड़ी ख़बर

डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने ‘जय महाराष्ट्र, जय गुजरात’ का लगाया नारा, विपक्ष का हमला, सीएम फडणवीस ने क्या कहा?

Deputy CM Eknath Shinde Raised : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पुणे में गुजराती कम्युनिटी के एक कार्यक्रम शामिल हुए. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने हिंदी में संबोधित किया. इसके साथ ही शिंदे ने जय हिंद, जय महाराष्ट्र और जय गुजरात से अंत किया. इसको लेकर राज्य में सियासत शुरू हो गई है. इसको लेकर विपक्ष घेर रहा है. सीएम देवेंद्र फडणवीस बचाव मे्ं आ गए हैं.

कांग्रेस नेता नाना पटोले ने निशाना साधा है. उन्होंने जय गुजरात वाले नारे पर कहा कि हम इसकी निंदा करते हैं, ये महाराष्ट्र की मातृभूमि और मराठी भाषा का अपमान है. उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें लिखा है कि शहा सेना, शहा सेना!

सभी नेता ऐसा करते हैं

सीएम फडणवीस ने कहा कि जहां हम जाते हैं, वहां की जनता की भावना के अनुरूप बोलते हैं. सभी नेता ऐसा करते हैं. अब अगर गुजराती समाज के बीच ‘जय महाराष्ट्र, जय गुजरात’ कहा गया, तो इसमें इतना बवाल मचाने की कोई जरूरत नहीं है. हम सबसे पहले भारतीय हैं. आगे उन्होंने कहा कि अगर कोई यह सवाल उठा रहा है कि इस बयान से एकनाथ शिंदे का महाराष्ट्र के प्रति प्रेम कम हो गया है, तो वह व्यक्ति बहुत संकीर्ण सोच रखता है.

सीएम फडणवीस ने कहा कि शिंदे ने पुणे के एक कार्यक्रम में ‘जय हिंद, जय महाराष्ट्र, जय गुजरात’ कहा था, जहां केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद थे और उन्होंने गुजराती में सभा को संबोधित किया. आगे उन्होंने कहा कि सिर्फ इसलिए कि शिंदे ने ‘जय गुजरात’ कहा, इसका ये मतलब नहीं कि उन्हें महाराष्ट्र से कम और गुजरात से ज्यादा प्यार है. ऐसी संकीर्ण सोच मराठी मानुष को शोभा नहीं देती.

यह भी पढ़ें : ज्ञानवापी में फिर उठी शिवलिंग बनाम फव्वारा बहस! राखी सिंह ने कोर्ट में ठोकी याचिका – जानिए अब क्या होगा सर्वे का सच?

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button