
हापुड़ बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने आज कोर्ट के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में शामिल वकीलों ने तहसील चौराहे पर पहुंचकर जाम लगा दिया। वकीलों के प्रदर्शन और जाम की सूचना मिलने पर सीओ सिटी अशोक सिसौदिया मय पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंच गए। जहां जाम खुलवाने को लेकर वकीलों की सीओ से जमकर नोंकझोंक हुई। बाद में वकील प्रदर्शन करते हुए कोतवाली पहुंच गये। जहां उन्होंने कोतवाली में नारेबाजी करनी शुरू कर दी।
दरअसल, हापुड़ में बीते चार दिन पूर्व कार सवार एक महिला अधिवक्ता और उसके पिता ने एक बाइक सवार सिपाही पर गाड़ी का पीछा करने और छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था। इस दौरान महिला अधिवक्ता ने सिपाही की नेमप्लेट को वर्दी से उखाड़ दिया था, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। सिपाही की तहरीर पर पुलिस ने महिला अधिवक्ता और उसके पिता के खिलाफ सिपाही से मारपीट करने, वर्दी फाड़ने सहित अन्य तमाम धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।
इसी प्रकरण को लेकर हापुड़ बार एसोसिएशन के पदाधिकारी नाराज चल रहे थे। अधिवक्ताओं की मांग थी कि पुलिस ने बजाए महिला अधिवक्ता की रिपोर्ट दर्ज किये, उल्टा महिला अधिवक्ता और उसके पिता के खिलाफ ही मुकद्दमा दर्ज कर लिया। इतना ही नहीं शिकायत करने पर कोतवाली इंस्पैक्टर ने अधिवक्ताओं से अभद्रता कर दी। जिसको लेकर अधिवक्ताओं का आक्रोश बढ़ गया और उन्होंने काम बंद का ऐलान कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।
अधिवक्ताओं की मांग है कि महिला अधिवक्ता की सिपाही के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए और कोतवाली इंस्पैक्टर को निलंबित किया जाए। वकीलों के हंगामे की सूचना पर एसडीएम सहित सीओ सिटी अशोक सिसौदिया मय पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंच गये। अधिवक्ताओं की सीओ से जमकर नोंकझोंक भी हुई। बाद में अधिवक्ता नारेबाजी करते हुए कोतवाली पहुंच गये। जहां पुलिस और अधिवक्ताओं के बीच जोरदार धक्का मुक्की व नोक झोंक हुई है।