दिल्ली: महिला डिप्लोमेट से सरेआम लूट, दूतावास जाते समय हुई घटना

Women Diplomat Looted In Delhi: राजधानी दिल्ली से महिला अधिकारी से लूट की घटना सामने आई है। एक पॉश कॉलोनी में हंगरी की महिला डिप्लोमेट के साथ लूटपाट का मामला सामने आया है। ख़बर ये है कि बाइक सवार कुछ बदमाशों ने उनका पर्स और मोबाइल फोन छीन लिया। यह घटना दक्षिण-पूर्वी दिल्ली की लोधी कॉलोनी की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
दूतावास जाते वक्त हुई घटना
दिल्ली पुलिस के अनुसार घटना 8 अक्टूबर, रविवार की है। दोपहर करीब 3 बजे महिला डिप्लोमेट ऑटो में सवार होकर हुमायूं टॉम्ब से दूतावास की तरफ लौट रही थी, तभी लोधी कॉलोनी में दयाल सिंह कॉलेज के पास उन्हें मोटरसाईकिल सवार बदमाशों ने निशाना बनाया। बदमाशों ने बाइक की रफ्तार धीमी की और झपट्टा मारकर महिला डिप्लोमेट का पर्स छीन लिया। खबर है कि पर्स में करीब 12 हजार रुपये की नकदी, बैंक के कुछ कार्ड और मोबाइल फोन भी था।
खंगाली जा रही है सीसीटीवी फुटेज
घटना के बाद लोधी कॉलोनी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर एरिया में लगे CCTV कैमरे की जांच की है। उसके आधार पर ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा। कुछ महीने पहले इस तरह का मामला प्रगति मैदान से सामने आया था जब सरेआम हथियार दिखाकर बदमाशों ने सुरंग के पास कैब रोककर लाखों रुपयों से भरा बैग लूट लिया था। घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया। फटेज में दिखा कि 4 बदमाश 2 बाइक पर सवार होकर आते हैं और फिर बंदूक के बल पर लूट को अंजाम देते हैं।
ये भी पढ़ें- दिल्ली: लक्षद्वीप सांसद मोहम्मद फैज़ल पदीपुरा को शीर्ष अदालत से राहत, संसद से अयोग्य किए गए थे घोषित