Delhi weather : मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी दिल्ली में मंगलवार को दिन के समय तेज हवाएं चलने का अनुमान है। न्यूनतम तापमान 17 डिग्री व अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
दिल्ली के मौसम में कई दिनों से उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। कभी बादल तो कभी तेज गर्मी अब एक बार फिर तेज हवाएं चलने से सुबह और शाम के समय ठंड महसूस होने लगी है। इस बीच मौसम विभाग ने होली पर दिल्ली में बारिश होने की संभावना जताई है।
दिन के समय बादल छाए रहेंगे
राजधानी दिल्ली में पश्चिमी विक्षोभ की वजह से 13 से लेकर 15 मार्च के बीच दिन के समय बादल छाए रहेंगे। मौसम विभाग के मुताबिक इस दौरान हल्की बारिश भी हो सकती है। जबकि 16 मार्च तक तापमान में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी रहने की उम्मीद है। इसके बाद तापमान में तेजी से बढ़ोतरी होने की संभावना है।
अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री
सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में मौसम का दूसरा सबसे अधिक तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो रविवार के अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री सेल्सियस से थोड़ा कम है। सोमवार को दिन की शुरुआत आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ हुई। वहीं न्यूनतम तापमान 15.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो मौसम के औसत से 1.2 डिग्री अधिक था। शहर में आर्द्रता का स्तर 71 प्रतिशत और 45 प्रतिशत के बीच उतार-चढ़ाव रहा।
वायु गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में
राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में रही 24 घंटे के औसत के मुताबिक वायु गुणवत्ता सूचकांक 197 रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक 0 से 50 के बीच एक्यूआई अच्छा 51-100 संतोषजनक 101-200 मध्यम 201-300 खराब 301-400 बहुत खराब और 401-500 गंभीर माना जाता है।
यह भी पढ़ें : योगी कैबिनेट का फैसला, 19 प्रस्तावों पर लगी मुहर, नई गेहूं खरीद नीति को मंजूरी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप








