Delhi NCRराज्य

दिल्ली की सड़कों पर नया अभियान, अब हेलमेट न पहनने पर सिर्फ चालान नहीं, मिलेगा सीधा सबक!

Road Safety Campaign : दिल्ली पुलिस ने रोड एक्सीडेंट्स से बचने और लोगों को सतर्क करने के लिए व्यापक सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान शुरू किया है. इस अभियान के तहत “ड्राइव सेफ, अराइव सेफ – आपकी सुरक्षा, हमारी प्राथमिकता” (Drive Safe Arrive Safe Campaign) का संदेश देना चाहती है, ताकि स्कूलों, सार्वजनिक स्थानों और ट्रैफिक चौराहों पर लोगों को ट्रैफिक नियमों, महिला सुरक्षा और अनुशासित ड्राइविंग के प्रति जागरूक किया जा सके. इस अभियान का नेतृत्व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (ट्रैफिक मुख्यालय) श्री सत्यवीर कटारा ने किया है.

1850 लोगों को किया गया जागरूक

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा यह व्यापक सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान शहर के कई चौराहों पर चलाया गया, जिनमें बर्फखाना चौक पर ऑन-ग्राउंड कैंपेन आयोजित किया गया. इस दौरान पुलिस ने पैदल यात्रियों, दोपहिया, चारपहिया वाहन चालकों और साइकिल सवारों समेत लगभग 1850 लोगों को हेलमेट और सीटबेल्ट पहनने, ट्रैफिक सिग्नल का पालन करने, शराब पीकर वाहन न चलाने, गलत दिशा में गाड़ी न ले जाने और महिला सुरक्षा जैसे कई यातायात नियमों की जानकारी दी.

साइकिलों पर लगाए गए दृश्यता टेप

इतना ही नहीं, ट्रैफिक पुलिस ने साइकिल चालकों को ध्यान में रखते हुए बर्फखाना चौक और कालकाजी क्षेत्र में साइकिल दृश्यता और सुरक्षा अभियान चलाया. इसमें 169 साइकिल चालकों को सुरक्षा की जानकारी दी गई और उनकी साइकिलों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाए गए ताकि वे रात के समय भी स्पष्ट रूप से दिख सकें और दुर्घटनाओं से बच सकें. साथ ही, ऑटो चालकों के लिए भी कालकाजी मंदिर के पास विशेष जागरूकता सत्र आयोजित किया गया, जिसमें 19 टीएसआर चालकों को ट्रैफिक नियमों के पालन की जानकारी दी गई.

बस चालकों के लिए विशेष प्रशिक्षण सत्र

वहीं दूसरी ओर ट्रैफिक पुलिस ने डीटीसी और क्लस्टर बस चालकों के लिए सुभाष प्लेस और नेहरू प्लेस स्थित इलेक्ट्रिक बस डिपो में विशेष प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए. इनमें कुल 88 बस चालकों को ट्रैफिक कानून, पैदल यात्री जागरूकता, सुरक्षित ब्रेकिंग और सार्वजनिक आचरण जैसे विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया. साथ ही महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए पंजाबी बाग ट्रैफिक ट्रेनिंग पार्क में होंडा के सहयोग से महिलाओं के लिए दोपहिया वाहन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें 6 महिलाओं को सुरक्षित बाइक चलाना, ट्रैफिक नियमों की जानकारी और आपातकालीन प्रक्रिया सिखाई गई.

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस का अभियान सराहनीय

बता दें कि इस पूरी पहल की वरिष्ठ अधिकारियों – विशेष पुलिस आयुक्त (ट्रैफिक) श्री अजय चौधरी, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री सत्यवीर कटारा, और डीसीपी ट्रैफिक मुख्यालय-1 श्री शशांक जायसवाल ने सराहना की. उन्होंने कहा कि दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा किए गए ये प्रयास आम नागरिकों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता को मजबूत करेंगे और सभी वर्गों को ट्रैफिक नियमों के पालन के लिए प्रेरित करेंगे.


यह भी पढ़ें : ठाकरे ब्रदर्स की जोड़ी से कांपी कांग्रेस! उद्धव-राज की सियासी सेटिंग से INDIA गठबंधन में मचा हड़कंप

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button