
Delhi School Threat : दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार तीसरे दिन बुधवार को द्वारका, वसंत कुंज, हौज खास, पश्चिम विहार और लोधी एस्टेट स्थित पांच स्कूलों को ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी जा रही है. जिसके चलते आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत अन्य नेताओं ने बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोला है. अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर कहा कि लगातार तीसरे दिन बुधवार को फिर से दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली. दिल्ली के लोगों और उनके बच्चों की ना तो गृहमंत्री अमित शाह जी को कोई चिंता है और ना ही उनकी चार-चार इंजन वाली सरकारों को चिंता है. बीजेपी दिल्ली को जंगलराज बनाने पर तुली है.
बम की धमकी से स्कूलों में हड़कंप
वहीं, सौरभ भारद्वाज ने कहा कि प्राइवेट स्कूलों के लिए बम से उड़ाने की लगातार धमकियों वाले ई-मेल आते हैं. सुबह-सुबह पैरेंट्स अपने बच्चों को स्कूल छोड़कर आते हैं और अपने दफ्तर पहुंचे ही होते हैं कि स्कूल पैनिक कॉल आनी शुरू हो जाती है कि आप अपने बच्चों को वापस घर ले जाएं. पैरेंट्स अपना दफ्तर और काम धंधा छोड़कर वापस स्कूलों में भागते हैं. हर मां बाप को अपने बच्चों को लेने स्कूल जाना पड़ता है, क्योंकि स्कूल बस सुबह बच्चों को स्कूल छोड़कर चली जाती है. इसके बाद बस दोपहर दो बजे बच्चों को लेकर आएगी. इससे पहले स्कूल बस बच्चों को नहीं छोड़ती है। हजारों बच्चों के हजारों मां-बाप पिछले एक साल से यही अभ्यास कर रहे हैं.
सरकार असहाय, धमकी देने वाला अब तक पकड़ा नहीं गया
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि देश की सरकार कहती है कि हम विश्व गुरु बन गए, पूरी दुनिया में हमारा डंका बज रहा है. क्या एक सरकार सिर्फ यह कह कर बच सकती है कि धमकी भरे ई-मेल और कॉल रसिया से आ रहा है. अगर धमकी रसिया से आ रहा है तो सरकार बात करे. क्या केंद्र सरकार की इतनी भी नहीं चलती है. एक वक्त तो बीजेपी कहती थी कि स्वीस बैंकों से कालाधन भी लेकर आ जाएगी. अब बीजेपी सरकार से एक बदमाश नहीं पकड़ा जा रहा है, जो एक देश से रोज ई-मेल करके हजारों लोगों में पैनिक फैला रहा है. यह बहुत ही शर्मनाक बता है कि इतने हाई टैक्नोलॉजी वाले युग में देश की सरकार पूरी तरह से असहाय है.
सरकार की चुप्पी पर सवाल
सौरभ भारद्वाज ने एक्स पर कहा कि बुधवार को भी दिल्ली के प्राइवेट स्कूल को धमकी मिली। पैरेंट्स को स्कूल से बच्चे ले जाने के मैसेज आएं हैं, सब जगह अफ़रा तफ़री मच गई। अब बच्चों को घर ले जाने के लिए पैनिक मचा हुआ है। क्या व्यवस्था और प्रशासन ऐसे ही चलेगा?
हर महीने धमकी, सरकार बेखबर: मनीष सिसोदिया
उधर, ‘‘आप’’ के वरिष्ठ नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एक्स पर कहा कि दिल्ली के स्कूलों को लगभग हर महीने बम से उड़ाने की धमकी मिल रही है. पैरेंट्स, बच्चे सब डरे हुए हैं. ऐसी धमकियों से लाखों परिवार सदमे में आ जाते हैं, लेकिन अफसोस की बात है कि हर महीने मिल रही धमकियों के बाद भी ना तो कोई पकड़ा गया और ना सरकार ने इस पर कोई जवाब दिया. क्या सारा खुफिया तंत्र फेल हो गया है? क्या सारा खुफिया एजेंसियां सिर्फ विपक्ष के नेताओं पर नजर रखने के लिए और झूठा केस लगाने के काम में ही व्यस्त हैं? मेरा भाजपा वालों से निवेदन है कि कृपया खुफिया तंत्र के कुछ लोगों को विपक्ष के नेताओं के पीछे से हटाइए और पता लगाइए कि बच्चों के स्कूलों को बम से उड़ाने की यह धमकियां कौन दे रहा है?
यह भी पढ़ें : बड़ा धमाका! सुप्रीम कोर्ट ने फिर रोकी ‘उदयपुर फाइल्स’- 21 जुलाई को तय होगा फिल्म का भाग्य, जानें पूरी दहला देने वाली वजह!
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप