
Delhi Rain Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार को बारिश होने से मौसम सुहाना हो गया। दिल्ली के कई हिस्सों में हुई झमाझम बारिश से शहर के लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिली। जहां एक ओर लोगों को गर्मी से राहत मिली, तो वहीं दूसरी ओर सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। जबकि राजधानी से सटे नोएडा और गाजियाबाद में काले बादल छाए हुए है।
आज जिन इलाकों में बारिश हुई उनमें लाजपत नगर, ग्रेटर कैलाश, जंगपुरा, लुटियंस दिल्ली के कुछ हिस्से, रोहतक रोड, आनंद पर्वत, जखीरा, आईटीओ, लोधी रोड और इंडिया गेट के आसपास के इलाके शामिल हैं। सुबह 11:30 बजे तक लोधी रोड में 1.2 मिलीमीटर और पीतमपुरा में 9.5 मिलीमीटर तक बारिश रिकॉर्ड की गई। नरेला, जाफरपुर और आया नगर में भी बारिश से तापमान में गिरावट आई।
बारिश के बाद दिल्ली का अधिकतम तापमान 33 डिग्री तक पहुंच गया। न्यूनतम तापमान 25 से 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। तापमान में आई गिरावट से मौसम ठंडा हो गया।
वहीं आपको बता दे अगले कुछ दिनों में बरसात की तीव्रता भी बढ़ेगी। तकरीबन एक सप्ताह तक ठीक-ठाक बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने बताया 3 अगस्त तक दिल्ली में बारिश जारी रहने की संभावना है। दिल्ली एनसीआर के अलावा राजस्थान, हरियाणा समेत कई शहरों में अच्छी बारिश देखने को मिलेगी।
यह भी पढ़ें: Weather Report: गर्मी से मिलेगी लोगों को जल्द राहत, यूपी में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने की भविष्यवाणी