Delhi News मोये-मोये का ट्रेंड दिल्ली पुलिस ने किया फॉलो, दिया शानदार संदेश

delhi news-delhi police is following social media trend warn about safety trend news in hindi
Share

Delhi News

इस समय सोशल मीडिया पर एक गाना जमकर ट्रेंड कर रहा है। इस सॉन्ग मोये-मोये के लेकर काफी रील्स भी सामने आ रही है। फेसबुक से लेकर रील्स तक इस सॉन्ग ने लोगों में अपना क्रेज बनाया हुआ है। अब तक सिर्फ कॉन्टेंट क्रिएटर्स ही इस सॉन्ग का इस्तेमाल अपनी वीडियोज में कर रहे थे। लेकिन अब दिल्ली पुलिस(Delhi News) न भी गाने का इस्तेमाल किया है।

वायरल हो रहा है गाना

सोशल मीडिया पर यह सॉन्ग इतनी तेजी से वायरल हुआ कि आज सभी की जुबान पर यही गाना सुनाई देता है। हालांकि कई बार ऐसे ही गानों को सोशल मीडिया पर ट्रेंड में लाकर इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन साल के अंत तक इस सॉन्ग ने लोगों के दिलों में एक अलग ही छाप छोड़ डाली है। बता दें कि ना सिर्फ आम लोग बल्कि अब इस सॉन्ग का इस्तेमाल दिल्ली पुलिस ने भी किया है। लेकिन पुलिस ने गाने का इस्तेमाल लोगों तक एक संदेश पहुचानें के लिए किया है।

सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

सड़क की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में लोगों को सड़क पर सावधानी से वाहन चलाने का संदेश दिया गया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दिल्ली पुलिस ने एक वीडियो को शेयर किया है। इस वीडियो में बाइक स्टंट के दौरान एक दुर्घटना को दिखाया गया है। ऐसी ही दुर्घटना से लोगों को सचेत करने के लिए पुलिस ने इस गाने का इस्तेमाल किया और कैप्शन में लिखा कि ‘गाड़ी पर अपना कंट्रोल ना खोए नहीं तो हो सकता है मोये-मोये’ लोगों के बीच सुरक्षा और सजकता के इरादे से इस वीडियो को अपने फॉलोवर्स के बीच शेयर किया गया है।

यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया

इस वीडियो को लोगों की काफी सरहाना मिल रही है। लोगों ने वीडियो के नीचे दिलचस्प कमेंट करते हुए दिल्ली पुलिस की तारीफ की है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि दिल्ली पुलिस काफी क्रिएटीव है।

यह भी पढ़े: Skoda Kushaq का नया वर्जन मार्केट में लॉन्च, होंडा की इस कार को देगी टक्कर, जानें कीमत

Follow Us On: https://twitter.com/HindiKhabar