Delhi New: दिल्ली के द्वारका में CISF जवान ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मेट्रो यूनिट में था तैनात

Delhi New: दिल्ली के द्वारका में CISF जवान ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मेट्रो यूनिट में था तैनात
Delhi New: राजधानी दिल्ली के द्वारका नॉर्थ थाना क्षेत्र में सीआईएसएफ के एक जवान ने कथित तौर पर खुदखुशी कर ली. वहीं पुलिस को घटना के सम्बन्ध में सोमवार को सूचना मिली. जिसके बाद पुलि मौके पर पहुंच गई. जहां पर एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका हुआ मिला. वहीं पुलिस द्वारा मृतक की पहचान सीटी भगवान शिव के रूप में की है. यह पूरी घटना द्वारका सेक्टर-16 स्थित सीआईएसएफ कैंप की है.
Delhi New: कांस्टेबल के पद पर था तैनात
बता दें कि मृतक युवक तमिलनाडु के मदुरै का रहने वाला था और वह सीआईएसएफ मेट्रो यूनिट में कांस्टेबल के पद पर तैनात था. पुलिस ने बताया कि अपराध टीम ने घटनास्थल का जायजा लिया. मामले में आगे की जांच जारी है. मामले के सम्बन्ध में एसडीएम द्वारका को भी सूचना दी गई है. फिलहाल प्रारम्भिक जांच में कोई गड़बड़ी सामने नहीं आई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए दिल्ली के हरि नगर स्थित डीडीयू अस्पताल में सुरक्षित भेजा गया है.
ये भी पढ़ें- Assam Flood: असम में बाढ़ ने मचाई तबाही, 3 लाख से अधिक लोग हुए बेघर, 60 लोगों की मौत
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप