महिलाओं को अश्लील वीडियो और फोटो भेजने वाला सिरफिरा चढ़ा पुलिस के हत्थे

लखनऊ। उत्तरी जिला के साइबर थाना पुलिस ने एक ऐसे सिरफिरे बदमाश को दबोचा है जो ऑनलाइन महिलाओं का पीछा कर उनको अश्लील वीडियो और फोटो भेज रहा था। बेहद कम समय में आरोपी ने करीब 200 महिलाओं को अश्लील फोटो व वीडियो भेज दिए। यही नहीं आरोपी अलग-अलग कॉलिंग एप के जरिये इन महिलाओं को कॉल कर परेशान भी कर रहा था। पुलिस की टीम ने आरोपी को हरियाणा के बहादुरगढ़ से गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गए आरोपी की पहचान अशोक नगर, बहादुरगढ़, हरियाणा निवासी मनोज कुमार (32) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के पास से वारदात में इस्तेमाल किया जाने वाला एक मोबाइल व दो सिमकार्ड बरामद किए हैं। आरोपी ने खुलासा किया है कि इसका पत्नी से विवाद चल रहा था। इसी वजह से उसने सोशल मीडिया पर महिलाओं को परेशान करना शुरू कर दिया। साइबर थाना पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।
उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त सागर सिंह कलसी ने बताया कि पिछले दिनों बुराड़ी निवासी 28 वर्षीय महिला ने गृहमंत्रालय के साइबर क्राइम पोर्टल पर उसे अश्लील वीडियो व फोटो भेजने की शिकायत दी थी। महिला ने बताया कि वह गृहिणी है। अपने पति के साथ बुराड़ी इलाके में रहती हैं। वह फेसबुक पेज पर सौंदर्य प्रसाधन का विज्ञापन करती हैं। पिछले दिनों किसी ने उनके फेसबुक पेज से जुड़कर उनका मोबाइल नंबर लिया था।
अब आरोपी नंबर लेकर उनके मोबाइल पर अश्लील वीडियो व फोटो भेज रहा है। यहीं नहीं अलग-अलग एप के जरिये 24 घंटे में किसी भी समय कॉल कर परेशान कर रहा है। सूचना के बाद उत्तरी जिला साइबर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की। थाना प्रभारी पवन तोमर, एसआई रिचा व अन्यों की टीम ने टेक्निकल सर्विलांस की मदद से आरोपी की पहचान के प्रयास किए। जांच के बाद पुलिस को पता चला कि आरोपी बहादुरगढ़ से मैसेज कर रहा है।
जानकारी जुटाने के बाद पुलिस की एक टीम को बहादुरगढ़, हरियाणा भेजा गया। वहां एक जूस की फैक्टरी से आरोपी को बुधवार शाम गिरफ्तार कर लिया गया। उसकी तलाशी लेने पर वारदात में इस्तेमाल मोबाइल व उसमें अश्लील फोटो व वीडियो बरामद हुए। आरोपी ने बताया कि उसने अलग-अलग सोशल मीडियो प्लेटफॉम के जरिये लड़की की फोटो लगाकर आईडी बनाई हुई थी। इसकी मदद से वह महिलाओं से उनके मोबाइल नंबर लेकर उनको परेशान करता था। ज्यादातर मामलों में वह महिलाओं को फ्रेंडशिप रिक्वेस्ट भेजकर अपने जाल में फंसाता था। आरोपी से पूछताछ कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।