दिल्ली: “संकल्प सप्ताह” के जरिए देश के 500 आकांक्षी ब्लॉक को सुदृढ़ करने का मिशन

Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार, 30 सितंबर को दिल्ली के भारत मंडपम में ‘संकल्प सप्ताह’ कार्यक्रम को हरी झंडी दी। संकल्प सप्ताह देशभर के आकांक्षी ब्लॉकों के लिए एक हफ्ते तक चलने वाला कार्यक्रम है। ‘संकल्प सप्ताह’ के माध्यम से सरकार देशभर में आकांक्षी ब्लॉक को सुदृढ़ करना चाहता है। पीएम मोदी ने इस साल जनवरी में यह कार्यक्रम यानी “आकांक्षी ब्लॉक” की शुरुआत की थी। इसका मकसद देश के 329 जिलों के 500 आकांक्षी ब्लॉकों में सुधार करना है।
पंचायत स्तर के प्रतिनिधि से संवाद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंचायत और ब्लॉक स्तर के जन प्रतिनिधियों के साथ भी चर्चा की। इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए देश के विभिन्न राज्यों से लोग पहुंचें जिसमे शिल्पकार और कलाकार भी मौजूद थे। इन लोगों ने अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई हुई थी। प्रधानमंत्री ने इन सभी स्टॉलों पर मौजूद चीजों को देखा और इन्हें तैयार करने वाले लोगों के साथ संवाद किया। इसके बाद पीएम कार्यक्रम में पहुंचे और उन्होंने लोगों को संबोधित भी किया।
ग्राम पंचायतों की है बहुत बड़ी भूमिका
प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि “आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम” में ग्राम पंचायतों की बहुत बड़ी भूमिका होती है। ग्राम पंचायत के तेजी से काम करने की वजह से ही ब्लॉक का विकास हो पाता है। उन्होंने कहा कि ये कार्यक्रम भारत मंडपम में हो रही है इससे देश की सोच का पता चलता है। एक महीने के भीतर यहां पर वो लोग बैठे हैं, जो देश के लिए काम कर रहे हैं. कुछ दिन पहले यहां पर वो लोग बैठे थे, जो दुनिया को दिशा देने का काम करते हैं।
ये भी पढ़ें- दिल्ली: NDA में सफल 32 बच्चों को सीएम का आमंत्रण, शाम को करेंगे मुलाकात