Delhi NCRराष्ट्रीयविदेश

दिल्ली: इजराइल से भारतीय को निकालने में जुटा विदेश मंत्रालय, मीनाक्षी लेखी का बयान

Israel-Palestine War: केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री कार्यालय इजराइल में फंसे हुए भारतीय छात्रों को वापस लाने के लिए काम कर रहा है। फिलिस्तीन के चरमपंथी ग्रुप हमास और इजराइल के बीच दूसरे दिन भी युद्ध जारी है। अबतक इस अटैक में दोनों तरफ से सैकड़ों लोग अपनी जान गवा चुके हैं। तो वहीं हजारों लोगों के घायल होने की खबर है। शनिवार को भारत सरकार ने इजराइल में भारतीय मूल के नागरिक को सुरक्षित और सर्तक रहने के लिए दिशानिर्देश जारी किए थे। इस मामले में अब केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी ने रविवार को कहा कि पीएमओ इजराइल में बन रही स्थिति की निगरानी कर रहा है। फंसे हुए भारतीय छात्रों को वापस लाने की तैयारी कर रहा है।

पीएमओ स्थिति पर नजर रख रहा

मीनाक्षी लेखी ने पत्रकारों से कहा कि भारत सरकार इजराइल में फंसे भारत के विद्यार्थियों को वापस लाने की कोशिश कर रहा है। प्रधानमंत्री और उनका ऑफिस इस स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और उस देश में फंसे भारतीय विद्यार्थियों को वापस लाने के लिए कोशिश की जा रही है। इससे पहले भी युद्ध के दौरान आंध्र प्रदेश के लोग सहित कई भारतीय विद्यार्थी फंस गए थे। बता दें, ऑपरेशन गंगा, वंदे भारत के माध्यम से सभी छात्रों को वापस लाया गया था।

कर्नाटक सरकार ने भी जारी किया सर्कुलर

वहीं, कर्नाटक के मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने भी रविवार को एक सरकारी सर्कुलर जारी कर सभी भारतीय नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की। इस सर्कुलर में कहा गया कि इजराइल में मौजूदा हालात को देखते हुए। इजराइल में सभी भारतीय नागरिकों से सतर्क रहने और स्थानीय अधिकारियों के निर्देशों और सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन करने का अनुरोध किया जाता है। प्लीज अतिरिक्त सावधानी बरतें, अनावश्यक यात्रा से बचें।

ये भी पढ़ें- दिल्ली: 91वां स्थापना दिवस मना रही है भारतीय वायु सेना, पीएम मोदी ने दी शुभकामना!

Related Articles

Back to top button