AI और डिजिटल मीडिया के इस्तेमाल को लेकर आम आदमी पार्टी की अहम बैठक

AI और डिजिटल मीडिया के इस्तेमाल को लेकर आम आदमी पार्टी की अहम बैठक
Delhi : आम आदमी पार्टी के नेशनल मीडिया इंचार्ज अनुराग ढांडा की अगुवाई में आज पार्टी मुख्यालय में मीडिया विंग और प्रवक्ताओं के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य आम आदमी पार्टी की मीडिया रणनीति को मजबूत करना रहा। इसके साथ ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तथा डिजिटल मीडिया के प्रभावी उपयोग पर भी व्यापक चर्चा की गई।
बैठक में AI और डिजिटल टूल्स पर हुई चर्चा
अनुराग ढांडा ने बैठक के दौरान इस बात पर जोर दिया कि डिजिटल युग में AI का प्रभाव तेजी से बढ़ रहा है, और राजनीतिक संचार में इसकी भूमिका बेहद अहम होती जा रही है। उन्होंने बताया कि कैसे AI और डिजिटल टूल्स का उपयोग पार्टी के विचारों और नीतियों को अधिक प्रभावी, सरल और व्यापक रूप से जनता तक पहुंचाने में किया जा सकता है। ना केवल AI से काम सरल होता जा रहा है, बल्कि असरदार भी हो रहा है।

मीडिया विंग ने बैठक में भाग लिया
बैठक में मीडिया विंग के विभिन्न सेक्शनों—प्रिंट, डिजिटल, टीवी, सोशल मीडिया और रिसर्च टीम—के पदाधिकारियों ने भाग लिया। सभी प्रतिभागियों को मीडिया की बदलती जरूरतों के अनुसार नई रणनीतियों पर प्रशिक्षित किया गया और बताया गया कि आने वाले समय में AI की मदद से पार्टी के प्रचार और नीति संचार को और प्रभावशाली कैसे बनाया जा सकता है।

AI के इस्तेमाल से कंटेंट को प्रभावशाली बनाया जाए
ढांडा ने कहा, “AI के इस्तेमाल से कंटेंट को और अधिक प्रभावशाली बनाया जा सकता है। साथ ही डेटा-ड्रिवन हो सकता है। इससे हमारी नीतियों और संदेशों को सही और सरल तरीके से जनता तक पहुंचाने में मदद मिलेगी।” आम आदमी पार्टी आने वाले दिनों में डिजिटल और AI-समर्थित अभियानों को और मजबूत करने के लिए ठोस कदम उठाएगी और वालंटियर्स की भागीदारी से हर घर तक अरविंद केजरीवाल का संदेश पहुंचाएंगी ।
यह भी पढ़ें : मुंबई इंडियंस को मिला नया तेज गेंदबाज, अश्वनी कुमार ने आईपीएल में किया धमाकेदार डेब्यू
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप