Delhi Elections : कांग्रेस ने 2 उम्मीदवारों की सूची की जारी, जानें किसे से दिया टिकट ?

Share

Delhi Elections : दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीख करीब आ रही है। ऐसें में पार्टियां अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर रही हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस ने गुरुवार को उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में दो उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है। काग्रेस ने तिमारपुर से लोकेंद्र चौधरी को टिकट दिया है, वहीं रोहतास नगर से सुरेश वाटी चौहान को मैदान में उतारा गया है।

आपको बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए कल देर रात चौथी सूची भी जारी कर दी थी। बवाना सीट से सुरेंद्र कुमार को टिकट दिया गया है, वहीं सुरेश गुप्ता को रोहिणी सीट से उतारा गया। करोल बाग की बात करें तो राहुल धनक को टिकट दिया गया। तुगलकाबाद से वीरेंद्र बिधूड़ी को उतारा गया। बदरपुर से अर्जुन भडाना को टिकट दिया गया।

जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को वोटिंग होगी। 8 फरवरी को मतगणना होगी। यह भी बताते चलें कि दिल्ली की विधानसभा में 70 सीटें हैं।

यह भी पढ़ें : इसरो ने रचा इतिहास, सफल हुआ SPADEX मिशन, ऐसा करने वाला दुनिया का चौथा देश बना भारत

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप