Delhi: CM केजरीवाल से मुलाकात के बाद भावुक हुए सीएम मान, बोले- आतंकवादियों की तरह…

Delhi: CM केजरीवाल से मुलाकात के बाद भावुक हुए सीएम मान, बोले- आतंकवादियों की तरह...

Share

Delhi: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सोमवार को पंजाब के सीएम भगवंत मान से मुलाकात की. सीएम केजरीवाल से मुलाकात करने के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा यह देखकर बहुत दुख हुआ कि उन्हें वे सुविधाएं नहीं मिल रही हैं, जो कट्टर अपराधियों को भी मिलती हैं. उनका अपराध क्या है? कि उन्होंने अस्पतालों स्कूलों का निर्माण किया और जनता को मुफ्त बिजली प्रदान की? वे उनके साथ ऐसा व्यवहार कर रहे हैं जैसे कि वह बहुत बड़ा अपराधी हो.

मुलाकात के बाद सीएम मान ने कही ये बात

बता दें कि सोमवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करने के लिए तिहाड़ जेल पहुंचे. जहां पर उन्होंने सीएम केजरीवाल से मुलाकात की है. वहीं सीएम मान जब केजरीवाल से मुलाकात करके वापस लौटे तो वे काफी हो गए थे. उन्होंने कहा कि, ”आधे घंटे तक मुलाकात थी, जैसे ही बैठा दिल को काफी दुख हुआ. जो हार्ड कोर अपराधी होते हैं, उन जैसी सुविधा भी केजरीवाल को नहीं मिल रहा है. शीशे के पार फोन पर बात करवाई, शीशा भी गंदा था, शक्ल भी नजर नहीं आ रहा था. केजरीवाल कट्टर ईमानदार हैं और उनसे ऐसा व्यवहार किया जा रहा है.”

Delhi: सीएम केजरीवाल ने क्या कहा?

सीएम मान ने बताया कि मुलाकात के दौरान सीएम केजरीवाल ने कहा कि, मेरी चिंता मत करो, बताओ पंजाब की स्थिति कैसी है. वहां सुविधाएं मिल रही है कि नहीं. मैंने उन्हें बताया कि सब ठीक चल रहा है. विधायकों के लिए कहा है कि मेरी चिंता मत करो लोगों की करो.”

ये भी पढ़ें- Election 2024: बिहार के चुनावी समर में गरजे CM योगी, बोले- लालू जी आबादी बढ़ाएं, मोदी जी आवास बढ़ा रहे

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप