Delhi: ‘केजरीवाल लोहे की तरह मजबूत, जिंदगी का हर पल देश को समर्पित’, पत्नी सुनीता ने पढ़ा सीएम का संदेश

Delhi: 'केजरीवाल लोहे की तरह मजबूत, जिंदगी का हर पल देश को समर्पित', पत्नी सुनीता ने पढ़ा सीएम का संदेश
Delhi: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मामले में 28 मार्च तक ईडी की हिरासत में हैं. उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल अरविंद केजरीवाल का लिखा संदेश पढ़ते हुए कहा कि मैंने बहुत संघर्ष किया है, इस गिरफ्तारी से मैं हैरान नहीं हूं. मेरा जीवन ही संघर्ष है. उन्होंने यह भी कहा कि केजरीवाल लोहे के बने हैं और बहुत मबजूत हैं.
पत्नी सुनीता केजरीवाल ने पढ़ा संदेश
अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने सीएम अरविंद केजरीवाल का भेजा संदेश संदेश पढ़ा. उन्होंने कहा कि केजरीवाल लोहे की तरह मजबूत हैं. आपका भाई, आपका बेटा लोहे की तरह मजबूत है. उनकी जिंदगी का हर पल देश को समर्पित है. उन्होंने कहा कि वह जल्द बाहर आएंगे. समाज सेवा का काम रुकना नहीं चाहिए. उन्होंने कहा कि वादे जल्द पूरे करूंगा.
अपना वादा जल्द पूरा करूंगा
सीएम केजरीवाल की पत्नी ने आगे संदेश पढ़ते हुए कहा कि मेरी जिंदगी का हर पल देश के लिए समर्पित है. मेरा जीवन संघर्ष का रहा है इसलिए यह गिरफ्तारी मुझे अचंभित नहीं करती. हमें भारत को दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश बनाना है. भारत के अंदर और बाहर कई शक्तियां हैं जो भारत को कमज़ोर कर रही हैं. हमें इन शक्तियों को हराना है. मैं जल्द बाहर आऊंगा और अपना वादा पूरा करूंगा.’
Delhi: मैं जल्द वापस आऊंगा- सीएम केजरीवाल
संदेश पढ़ते हुए सुनीता केजरीवाल ने कहा, ‘मैं आम आदमी पार्टी (आप) के सभी कार्यकर्ताओं से भी अपील करता हूं कि मेरे जेल जाने से समाज कल्याण और जन कल्याण का काम नहीं रुकना चाहिए। इससे भाजपा वालों से नफरत मत करो. वे हमारे भाई-बहन हैं. मैं जल्द वापस आऊंगा.’
ये भी पढ़ें- PM Modi Bhutan Visit: PM मोदी ने मातृ एवं शिशु अस्पताल किया उद्घाटन, देंखे अद्भुत वीडियो
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर