
जानकारी मिली है कि दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र 17 मार्च को शुरू होगा और ये 23 मार्च तक चलने वाला है। इस दौरान 21 मार्च को राष्ट्रीय राजधानी शहर का बजट पेश किया जाएगा। आपको बता दें कि शराब नीति मामले में पूर्व उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के कारण मंत्री कैलाश गहलोत सदन में बजट पेश करेंगे।
गौरतलब है कि 2015 के बाद ये पहली बार है जब पूर्व डिप्टी सीएम सिसोदिया बजट पेश नहीं करेंगे। मनीष सिसोदिया के दिल्ली मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है। जब तक कि नए मंत्रियों को मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया जाता है तब तक उनके विभागों को उनके दो कैबिनेट सहयोगियों, कैलाश गहलोत और राज कुमार आनंद द्वारा संभाला जा रहा है।
सिसोदिया जिन 18 विभागों का नेतृत्व कर रहे थे, उनमें वित्त और पीडब्ल्यूडी सहित आठ विभागों की जिम्मेदारी कैलाश गहलोत को सौंपी गई है। साथ ही आपको बता दें कि शिक्षा और स्वास्थ्य सहित अन्य 10 विभागों की जिम्मेदारी राज कुमार आनंद को दी गई है।