Delhi NCRराज्य

दिल्ली विधानसभा में आतिशी का आक्रोश! कहा, विपक्ष की आवाज दबा रही BJP

Atishi In Delhi Assembly : दिल्ली विधानसभा के मानसून सत्र 2025 के दूसरे दिन मंगलवार को आम आदमी पार्टी (AAP) की वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता पर विपक्ष की आवाज दबाने का गंभीर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष द्वारा AAP पर लगाए जा रहे झूठे आरोपों का जवाब देने से उन्हें रोका गया और दो बार उनका माइक बंद कर दिया गया. इस घटना ने दिल्ली विधानसभा में लोकतांत्रिक चर्चा और विपक्ष की भूमिका पर सवाल खड़े कर दिए हैं.


सदन में विपक्ष की आवाज पर रोक

आतिशी ने आरोप लगाया कि विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने जानबूझकर उनकी आवाज को दबाया, जबकि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायकों को खुलकर बोलने का मौका दिया गया. उन्होंने कहा, “स्पीकर ने भाजपा विधायकों को बोलने का पूरा समय दिया, लेकिन AAP विधायकों को जवाब देने तक का अवसर नहीं मिला.” आतिशी ने इसे लोकतंत्र के लिए खतरनाक बताया और कहा कि भाजपा गरीबों और विपक्ष की आवाज को कुचल रही है.उन्होंने कहा, “प्रश्नकाल किसी भी विधायिका में जवाबदेही का आधार है, लेकिन भाजपा ने सत्र की अवधि को छोटा रखा और विपक्ष को बोलने से रोका. यह साफ दर्शाता है कि सत्ता पक्ष सच को सामने नहीं आने देना चाहता.”


भाजपा के आरोप और आतिशी का जवाब

सदन में भाजपा विधायक अभय वर्मा ने AAP की पूर्व सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि विधानसभा परिसर में एक स्थान को ‘फांसी घर’ के रूप में प्रचारित किया गया, जबकि 1911 के दस्तावेजों के अनुसार वह टिफिन रूम था. इस पर स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से माफी मांगने की बात कही. जब आतिशी ने इन आरोपों का जवाब देने की कोशिश की, तो उनका माइक बंद कर दिया गया. उन्होंने इस कार्रवाई को अलोकतांत्रिक करार दिया.आतिशी ने कहा, “भाजपा अनर्गल आरोप लगा रही थी, लेकिन जब मैंने जवाब देना चाहा, तो मुझे बोलने तक नहीं दिया गया. यह उनकी सच्चाई से डरने की मानसिकता को दर्शाता है.”


‘जहां झुग्गी, वहीं मकान’ का टूटा वादा

आतिशी ने भाजपा सरकार पर गरीब विरोधी होने का आरोप लगाया और ‘जहां झुग्गी, वहीं मकान’ के वादे को पूरा न करने की आलोचना की. उन्होंने कहा, “चुनाव से पहले भाजपा ने झुग्गीवासियों को घर देने का वादा किया था, लेकिन सत्ता में आने के बाद उनके घरों पर बुलडोजर चलाकर हजारों लोगों को बेघर कर दिया गया.” आतिशी ने दावा किया कि दिल्ली के कई इलाकों में कोर्ट में चल रही सुनवाई से पहले ही घरों को तोड़ दिया गया, जो गरीबों के साथ धोखा है.उन्होंने कहा, “AAP हमेशा गरीबों के हित में खड़ी रही है. हम उनकी आवाज उठाते रहेंगे, चाहे भाजपा कितना भी दबाव बनाए.”


एक्स पर आतिशी की प्रतिक्रिया

सदन की कार्यवाही के बाद आतिशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपनी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने लिखा, “भाजपा की चार-इंजन की सरकार ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह गरीब विरोधी है. ‘जहां झुग्गी, वहीं मकान’ का वादा करके सत्ता में आए और फिर उन झुग्गियों पर बुलडोजर चला दिया. जब मैंने विधानसभा में यह मुद्दा उठाया, तो मेरा माइक बंद कर दिया गया. यही है भाजपा का असली चेहरा—गरीबों की आवाज दबाओ, उनके घर तोड़ो. उन्होंने भाजपा को चुनौती दी कि वह झुग्गी तोड़ने, जलभराव और स्कूल फीस वृद्धि जैसे मुद्दों पर जनता को जवाब दे.


पेपरलेस विधानसभा: एक सकारात्मक कदम

विवादों के बीच दिल्ली विधानसभा के इस सत्र में पेपरलेस कार्यवाही की पहल सराहनीय रही. पक्ष और विपक्ष के विधायकों ने स्पीकर विजेंद्र गुप्ता की इस पहल की तारीफ की. भाजपा विधायक हरीश खुराना ने इसे ‘ऐतिहासिक कदम’ बताते हुए कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘डिजिटल इंडिया’ के सपने को साकार करता है.


यह भी पढ़ें :पंजाब में फर्जी हैवी ड्राइविंग लायसेंस रैकेट का पर्दाफाश, मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर सहित चार गिरफ्तार

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button