Delhi: सनातन विरोधी को “शौर्य जागरण यात्रा” से जवाब, VHP निकालेगी यात्रा

Share

VHP-Bajrang Dal ‘Saurya Jagran Yatra’:  दिल्ली में वीएचपी और बजरंग दल समेत तमाम हिंदू संगठनों की ओर से दिल्ली के पांच जिलों में ‘शौर्य जागरण यात्रा’ निकालने की तैयारी चल रही है। खब़र है कि आगे चलकर 14 जिलों को भी शामिल किए जाएंगे। बता दें, 14 अक्टूबर को एक लाख लोगों की भारी संख्या के साथ एक बड़ी रथ यात्रा निकालने की तैयारी है। हिंदू संगठनों की ओर से 90 के दशक में वीएचपी के राम मंदिर के लिए किए गए संघर्षो को याद दिलाने और सनातन विरोधी उठ रहे आवाज को जवाब देने के लिए रथ यात्रा निकाली जाएगी।

युवाओं को सनातन के प्रति जागृत करना है उद्देश्य

सौर्य जागरण यात्रा का उद्देश्य सनातन धर्म के प्रति युवाओं को जागृत करना, हिंदू संस्कृति-सभ्यता फैलाना और राम मंदिर के कपाट खुलने पर लोगों को आमंत्रित करना है। इसकी शुरुआत शनिवार को वीर स्मारक में वीर सैनिकों को श्रद्धांजली अर्पित करके की गई। इसमें विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल सहित कई अन्य हिंदू संगठन शामिल थे।

सनातन विरोधी उठ रहे आवाज को कुचलना जरूरी

यात्रा को लेकर वीएचपी के प्रांत अध्यक्ष कपिल खन्ना ने कहा कि यह बहुत जरूरी है कि सोए हिंदू वासियों को जगाया जाए। सनातन विरोधी आवाज को कुचला जाए। 90 के दशक में हमने एक बड़ा संघर्ष लड़ा है। वह 500 साल का लंबा इंतजार खत्म हुआ. हमारे अयोध्या में भगवान राम की कपाट खुलने वाले हैं. आप सभी भारी संख्या में वहां पहुंचे. एकजुट होकर जवाब देने का सही वक्त है।

ये भी पढ़ें- दिल्ली: खराब होने लगी राजधानी की आबोहवा, AQI पहुंचा 200 के पार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *