Delhi Accident: हरियाणा के बाद अब दिल्ली में सड़क हादसा, बेकाबू बस ने मारी टक्कर, 1 की मौत

Delhi Accident
Delhi Accident: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के आईटीओ के समीप शुक्रवार 12 अप्रैल को भीषण सड़क हादसा हो गया. दरअसल आज सुबह आंध्र स्कूल की बस ITO के पास अनियंत्रित हो गई. जिसके चलते बस ने आगे जा रही स्कूटी और ऑटो चालक को पीछे से टक्कर मार दी. जिससे हादसे में स्कूटी सवार की मौत हो गई.
बेकाबू बस ने मारी टक्कर
मिली जानकारी के मुताबिकि वह बस आईटीओ स्थित आंध्रा स्कूल की थी. जिसमें स्कूल के कई बच्चे भी सवार थे. बस लक्ष्मीनगर से आ रही थी. इस दौरान वह अनियंत्रित हो गई और पहले आगे चल रही स्कूटी को टक्कर मारी इसके बाद फिर ऑटों को टक्कर मारी. जानकारी के मुताबिक बस आंध्रा स्कूल के बच्चों को ले जा रही थी लेकिन वह प्राइवेट बस है.
Delhi Accident: हादसे में ऑटों हुआ क्षतिग्रस्त
वहीं हादसे के कारण ड्राइवर को चोट आई है. साथ ही आटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है जबकि बेकाबू हुई बस में सवार एक बच्चे को मामूली चोट आई है.
ये भी पढ़ें- Election 2024: BSP ने जारी की 9 उम्मीदवारों की चौथी सूची, भीम राजभर आजमगढ़ से लड़ेंगे चुनाव
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप