Delhi AIIMS ने फैसला लिया वापस, 22 जनवरी को खुली रहेंगी OPD सेवाएं

Delhi AIIMS
दिल्ली स्थित AIIMS अस्पताल(Delhi AIIMS ) में OPD सेवाओं को बंद करने का फैसला लिया था। हालांकि इस फैसले को अब वापसी ले लिया गया है। नए फैसले के अनुसार अब 22 जनवरी को भी ओपीडी सेवाएं चलेंगी ताकि किसी भी मरीज को परेशानी न हो। आपको बता दें कि इससे पहले फैसले के अनुसार प्राण प्रतिष्ठा के दिन ढाई बजे तक अस्पताल की सेवाएं बंद रहने का ऐलान किया था।
सोशल मीडिया पर हुई खूब आलोचना
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर AIIMS द्वारा इस फैसले की खूब आलोचना देखने को मिली थी। इस फैसले को लेकर लोगों द्वारा कमेंट्स पर इस फैसले को गलत बताना शुरु कर दिया था। सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि जिन लोगों ने पूर्व में ही डॉक्टर की अपॉइंटमेंट ले रखी थी। उन लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन अब इस नए फैसले के अनुसार 22 जनवरी को भी जिन मरीजों ने अप्वाइंटमेंट लिया है वे डॉक्टर को दिखा सकते हैं। साथ ही सभी क्लिनिकल केयर सेवाएं भी जारी रहेंगी।
ऑफिशियल नॉटिफिकेशन किया जारी
AIIMS ने इस क्रम में एक आधिकारिक नोटिस भी जारी किया है। इस नोटिस में 22 जनवरी के दिन दिल्ली एम्स, सफदरजंग अस्पताल, लेडी हॉर्डिंग अस्पताल और राम मनोहर लोहिया अस्पताल में ओपीडी सेवाएं दोपहर तक बंद रखने का फैसला लिया है। ऐसे ही नोटिस को लेडी हॉर्डिंग और सफदरजंग अस्पताल ने भी जारी किया था। हालांकि इमर्जेंसी सेवाओं को सुचारु रुप से शुरु रखने का फैसला लिया है।
यह भी पढ़ें: Rajasthan CM: अब नहीं चलेगी अपराधियों की अप्रोच, राजस्थान में अपराध को लेकर बोलें CM भजनलाल शर्मा
Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar