
Delhi: दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और आप नेता मनीष सिसोदिया जेल से रिहा होने के एक दिन दिन बाद परिवार के साथ दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की. इसके बाद वह दोपहर 12 बजे पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.
बापू को दी श्रद्धांजलि
बता दें कि दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की. इसके बाद वह राजघाट पहुंचे. जहां उन्होंने राष्ट्रपति महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान AAP नेता सौरभ भारद्वाज, अतिशी और संजय सिंह भी मौजूद रहें.
भगवान बजरंग बली ने मुझे आशीर्वाद दिया – सिसोदिया
हनुमान मंदिर में पूजा करने के बाद पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा, “भगवान बजरंग बली ने मुझे आशीर्वाद दिया है. अरविंद केजरीवाल पर भी बजरंग बली का विशेष आशीर्वाद है और आप देखिए कि अरविंद केजरीवाल को भी बजरंग बली का इसी तरह आशीर्वाद मिलेगा.
AAP का संकट हरते हैं हनुमान जी – सौरभ भारद्वाज
इस बीच दिल्ली सरकार में मंत्री और आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, हनुमान जी संकटमोचक हैं. जब-जब आम आदमी पार्टी पर संकट आया है, तब-तब उन्होंने संकट हरा है, इसलिए आज हम यहां उनका आशीर्वाद लेने यहां आए हैं.
सुनीता केजरीवाल ने कही ये बात
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि भगवान के घर में देर है, अंधेर नहीं है। वहीं दूसरी ओर पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि मनीष सिसोदिया की जमानत सत्य की जीत है। वहीं, सांसद संजय सिंह, मंत्री सौरभ भारद्वाज, विधायक दुर्गेश पाठक समेत आप के कई अन्य वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया के घर पहुंचकर उन्हें बधाई दी.
ये भी पढ़ें- Manish Sisodia: आज राजघाट जाएंगे मनीष सिसोदिया, 11 बजे AAP दफ्तर में कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप