दिल्ली: AAP नेता अमानतुल्लाह खान फिर घिरे मुश्किल में, ED ने की छापेमारी

ED Raids AAP Leader Amanatullah Khan: आप नेता और विधायक अमानतुल्लाह खान की मुश्किलें फिर बढ़ती नजर आ रही हैं। मनी लॉन्ड्रिंग केस में 10 अक्टूबर, मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय ने आम आदमी पार्टी नेता अमानतुल्ला खान के दिल्ली आवास पर छापेमारी की। प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली एंटी करप्शन ब्यूरो और केंद्रीय जांच ब्यूरो की ओर से दायर दो केस के आधार पर कार्रवाई शुरू की है। बता दें, यह छापेमारी दिल्ली वक्फ बोर्ड की भर्ती में अनियमितताओं से जुड़ी हैं।
पिछले साल हुई थी गिरफ्तारी
विधायक अमानतुल्लाह खान दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष भी हैं। जानकारी के अनुसार, ED की तलाशी धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के प्रावधानों के तहत की जा रही है। ओखला विधानसभा से विधायक अमानतुल्ला खान को पिछले साल इसी मामले में दिल्ली ACB ने गिरफ्तार किया था। लेकिन सितंबर, 2022 में अदालत ने एमएलए को जमानत दे दी थी।
मानदंडों और दिशानिर्देशों का किया उल्लंघन
विधायक के खिलाफ ये मामला उस शिकायत पर आधारित है, जिसमें ये आरोप लगाया गया है कि दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के तौर पर भर्ती प्रक्रिया के दौरान सभी मानदंडों और सरकारी दिशानिर्देशों का उल्लंघन करते हुए अवैध तरीके से 32 लोगों की भर्ती की। शिकायत में उनके विरुद्ध भ्रष्टाचार और पक्षपात के भी आरोप लगाए गए हैं।
ये भी पढ़ें- पिटबुल के मालिक पर हुआ केस दर्ज, कुत्तों को खाना खिलाने पर हंगामा