Bhagalpur: एक दूसरे को बचाने के चक्कर में नदी में डूब गए चार बच्चे

Death due to drowning in river

Death due to drowning in river

Share

Death due to drowning in river: भागलपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दिननगर पुरैनी में नदी में डूबने से चार बच्चे की मौत हो गई। हादसे के बारे में बताया गया कि एक बच्चा डूबने पर दूसरा बच्चा उसे बचाने गया इसी तरह आपस में एक दूसरे को बचाने के चक्कर में चार बच्चे डूब गए। हादसे की ख़बर जब परिजनों को लगी तो कोहराम मच गया। वहीं गांव में भी यह ख़बर जंगल में आग की तरह फैली।

चारों की मौत

बताया गया कि यह घटना तब हुई जब एक बच्चा स्नान के दौरान नदी में डूबने लगा तभी दूसरे बच्चे ने उसे बचाने की कोशिश की और वह भी डूबने लगा। इसके बाद तीसरे बच्चे ने देखा तो वह भी नदी में कूदा, वह भी नदी की धार में समाने लगा फिर चौथे बच्चे ने कूद कर तीनों की जान बचाना चाहा लेकिन चारों बच्चे  एक-एक कर नदी में समा गए।

एक ही परिवार के हैं तीन बच्चे

जिन बच्चों की नदी में डूबने से मौत हुई है उसमें मोहम्मद शाहनवाज(12), मोहम्मद अरबाज(8) मोहम्मद ढिल्लों(8) और मोहम्मद सेफ (14) शामिल हैं।इसमें तीन बच्चे एक ही परिवार के हैं।  फल विक्रेता मोहम्मद साबिर ने बताया कि तीन बच्चे मेरे परिवार के हैं और चौथा भी इसी गांव का है। इस घटना से पूरा इलाका गमगीन है।

गांव का माहौल गमगीन

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है। वही पूरे दिननगर पुरैनी  में मातम का माहौल है। चारों बच्चों में तीन की मौत घटनास्थल पर ही हो गई वही चौथे बच्चे की मौत इलाज के दौरान मायागंज अस्पताल में हुई। पूरे गांव में इस हादसे की चर्चा है।

रिपोर्टः आलोक झा, संवाददाता, भागलपुर, बिहार

यह भी पढ़ें: बिहार में 11 लोकसभा सीटों पर ताल ठोंकेगी AIMIM- प्रदेश अध्यक्ष

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।