Uttar Pradeshक्राइम

Uttar pradesh: 6 दिन से लापता युवक की कुएं में मिली लाश, मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर के बिंदकी से एक सनसनी मामला सामने आया है। कोतवाली क्षेत्र के जोनिहा कस्बे के समीप स्थित सोडाही बाग के अंदर कुँए में एक शव पड़े होने की सूचना ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकलवा कर शिनाख्त के बाद कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह है पूरा मामला

बताया जा रहा है कि मलवा थानां क्षेत्र के धरमपुर गांव निवासी स्व. बाल करन का 40 वर्षीय पुत्र राम रूप 26 जुलाई को अचानक कही गायब हो गया था। जिसके लिए परिजन बहुत चिंतित थे सभी जगह उसको खोजने के बाद पुलिस को तहरीर दी थी। आज बिंदकी कोतवाली के जोनिहा कस्बे के समीप सोडाही बाग के कुँए से एक शव बरामद हुआ तो पुलिस ने मृतक के परिजनों से शिनाख्त करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

वहीं पोस्टमार्टम हाउस आये मृतक के पुत्र बाबू ने अपने पिता की हत्या किए जाने का आरोप गांव के निवासी प्रधान व नवकरन और लल्ला तीन लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। आगे बताया कि तीन चार माह पूर्व इन्ही लोगो ने हमारे पिता को जमीनी विवाद के चलते मारपीट कर हाँथ तोड़ दिया था। जिसका केस चल रहा है 27 जुलाई को उस केस की तारीख थी। और 26 जुलाई को ही इन्हीं लोगों ने हमारे पिता को गायब कर उनकी हत्या कर दी और शव को कुँए डाल डाल दिया है।

(फतेहपुर से अमर दीप त्रिपाठी की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: डबल मर्डर से दहला अम्बेडकरनगर, पिता-पुत्र की हत्या, मां की हालत गंभीर

Related Articles

Back to top button