
बॉक्सिंग में उम्मीद के मुताबिक नीतू घंघास (Neetu Ghanghas) ने हिंदुस्तान का नाम बुलंद किया। बॉक्सिंग में भारत को अपना पहला गोल्ड मेडल मिल गया है। CWG 2022 भारतीय बॉक्सर के मुक्कों का इंग्लैंड की बॉक्सर के पास कोई जवाब नहीं था। नीतू ने महिलाओं की मिनिममवेट कैटेगरी (45-48kg) के फाइनल मुकाबले में इंग्लिश बॉक्सर डैमी जेड रेजतान (Demie Jade Resztan) को शिकस्त दी।
भारतीय बॉक्सर नीतू ने इंग्लैंड की बॉक्सर को 5-0 से हराकर मैच अपने नाम किया और गोल्ड मेडल जीता। कॉमनवेल्थ गेम्स में नीतू ने भारत के लिए 14वां गोल्ड जीता है।
नीतू को पहले राउंड में 5 में से 4 जजों ने 10-10 अंक दिए। फाइनल मुकाबले में नीतू का वही आक्रामक रूप देखने को मिला जो उन्होंने सेमीफाइनल और क्वार्टरफाइनल में दिखाया था। वह इंग्लैंड की बॉक्सर पर लगातार मुक्के बरसाती रहीं।
शनिवार को हुए सेमीफाइनल मुकाबले में कनाडाई बॉक्सर प्रियंका ढिल्लों को शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनाई थी। उन्होंने तीसरे राउंड में प्रियंका पर पर इतने मुक्के बरसाए थे कि रेफरी को खेल रोककर उन्हें विजेता घोषित करना पड़ा था। क्वार्टर फाइनल में भी नीतू ने इसी अंदाज में जीत दर्ज की थी।
इक्कीस साल की नीतू के आत्मविश्वास साफ झलक रहा था। नीतू हरियाणा के भिवानी जिले के धनाना गांव की रहने वाली हैं।वह रोजाना अपने गांव से 20 किमी दूर धनाना स्थित बॉक्सिंग क्लब में ट्रेनिंग के लिए जाया करती थीं। वह भारतीय लीजेंड बॉक्सर मैरीकॉम की वैट कैटगरी में खेल रही हैं।