Other Statesबड़ी ख़बर

‘ऐसे कृत्य कहीं भी…’, पुलिस हिरासत में सिक्योरिटी गार्ड की मौत मामले में भड़के सीएम एमके स्टालिन

Custodial Death : तमिलनाडु में 27 साल के मंदिर के गार्ड अजीत कुमार की हिरासत में मौत हो गई. इस मामले को लेकर राजनीति तेज हो रही है. न्याय की मांग की जा रही है. मंगलवार को मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने घोषणा की है कि अजीत की हिरासत में मौत के मामले में अब सीबीआई को जांच सौंपी जाएगी. मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने इसे अक्षम्य और अन्यायपूर्ण करार दिया.

उन्होंने कहा कि यह ऐसी घटना है, जिसे कोई भी सही नहीं ठहरा सकता है. ऐसे कृत्य कहीं भी और कभी नहीं होनी चाहिए. इस मामले में पांच पुलिसकर्मियों को दोषी बनाया गया है. मामले की जांच में पूरी पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए केस सीबीआई को सौंपने का फैसला लिया गया है.

जस्टिस सुब्रमण्यम ने कहा, पुलिस ताक़त के नशे में चूर हो चुकी है. पुलिसवालों ने क्रूरतापूर्वक सिक्योरिटी गार्ड पर हमला किया. पुलिसवालों ने मिलकर यह कृत्य किया है जो कि क्रूर हत्या है.

यह भी पढ़ें : ‘सरकार हर जिले में आयुष हेल्थ वेलनेस सेंटर बनाएगी’, गोरखपुर में बोले सीएम योगी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button