CUET UG 2022 New Date: अब 24 से 28 अगस्‍त तक होंगी सीयूईटी परीक्षा, नए प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे

Share

उम्मीदवारों को जल्द ही CUET UG 2022 की आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in और NTA की वेबसाइट nta.ac.in पर नए एडमिट कार्ड जारी किए जाऐंगे।

CUET UG 2022
Share

कंबाइंड यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्‍ट अंडरग्रेजुएट (CUET UG 2022) के शेड्यूल में एक बार फिर बदलाव किया गया है। कई उम्मीदवार जो 4 से 6 अगस्त को होने वाली CUET UG फेज 2 परीक्षा के लिए उपस्थित हो रहे थे, उन्हें तकनीकी गड़बड़ियों का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद , परीक्षा 12 से 14 अगस्त, 2022 तक कराने की खबर सामने आई थी। लेकिन अब उसे 24 से 28 अगस्त तक आयोजित की जाएगी। जो उम्‍मीदवार परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिस में नई डेट्स चेक कर सकते हैं।

NTA के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘दूसरे चरण में चार से छह अगस्त को होने वाली परीक्षा प्रशासनिक और तकनीकी वजहों से कुछ केद्रों पर स्थगित कर दी गई थी। इससे पहले, हमने घोषणा की थी कि परीक्षा 12 से 14 अगस्त तक होगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘बहरहाल, कई अभ्यर्थियों ने उक्त तारीखों पर परीक्षा न कराने का अनुरोध किया था क्योंकि इस दौरान कई त्योहार आ रहे हैं। इसलिए परीक्षा 24 से 28 अगस्त के बीच कराने का फैसला किया गया तथा परीक्षा से पहले नए प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे।’’

जल्द ही नए एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा

वहीं उम्मीदवारों को जल्द ही CUET UG 2022 की आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in और NTA की वेबसाइट nta.ac.in पर नए एडमिट कार्ड जारी करने के बारे में सूचित किया जाएगा। उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे अधिक अपडेट के लिए CUET और NTA दोनों की आधिकारिक वेबसाइट्स चेक करते रहें।

गौरतलब है कि बृहस्पतिवार को 17 राज्यों में कई केंद्रों पर पहली पाली की परीक्षा रद्द कर दी गई थी जबकि सभी 489 केंद्रों में दूसरी पाली की परीक्षा रद्द कर दी गई थी। शुक्रवार को 50 केंद्रों पर परीक्षा रद्द की गई थी। शनिवार को भी एजेंसी ने 53 केंद्रों पर CUET UG की परीक्षा रद्द कर दी थी।