
CSK vs PBKS: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन के 49वें मैच में आज चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) का सामना पंजाब किंग्स (PBKS) से है। मैच चेन्नई के होम ग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। CSK और PBKS के बीच इस सीजन यह पहला मुकाबला होगा। चेन्नई पिछले 9 में से 5 जीत के बाद 10 पॉइंट्स लेकर टेबल में चौथे नंबर पर है। दूसरी ओर पंजाब 9 में से 3 जीत के बाद 6 पॉइंट्स के साथ आठवें पायदान पर हैं।
पिच रिपोर्ट
IPL में इस सीजन की शुरुआत में चेन्नई की पिच पर खूर रन बन रहे थे लेकिन अब गर्मी बढ़ने और सीजन के आगे बढ़ने के साथ-साथ पिचों को पूरी तरह तरोताजा रख पाने में चुनौती है, जिसके चलते ये धीमी हो रही हैं. ऐसे में चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच पर अब गेंदबाजों का दबदबा दिखने लगा है. यह पिच फास्ट और स्पिन गेंदबाज दोनों को ही मदद मिल रही है. ऐसे में यहां 160 और 170 का स्कोर फाइटिंग टोटल माना जा रहा है।
हेड टु हेड
अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 28 मैच खेले जा चुके हैं। इनमें से 15 CSK जीता, जबकि 13 मुकाबले PBKS ने अपने नाम किए हैं।
दोनों की संभावित प्लेइंग 11
चेन्नई: अजिंक्य रहाणे, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिचेल, मोइन अली, शिवम दुबे, रविंद्र जड़ेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान, मथीशा पथिराना
इम्पैक्ट प्लेयर- शार्दुल ठाकुर
पंजाब: प्रभसिमरन सिंह, जॉनी बेयरस्टो, राइली रोसू, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम करन (कप्तान), शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह
इम्पैक्ट प्लेयर – हरप्रीत सिंह
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप